/sky247-hindi/media/media_files/hKw8cSC0M50H4GjPhRTS.jpg)
दूसरी बाप माता-पिता बने कोहली-अनुष्का, लड़की को दिया जन्म? फोटो हुई तेजी से वायरल यहाँ देखें।
Virat Kohli and Anushka Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और फैंस के दिलों की धकड़न कहे जाने वाले विराट कोहली क्रिकेट से फिलहाल दूर हैं। यह किसी को नहीं पता की आखिर विराट कोहली किधर हैं और किस हाल में हैं। गौरतलब है की कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद कई क्रिकेट के जानकार और इंडियन क्रिकेट के उनके दोस्तों ने उनके बारे में लोगों को जानकारी देना शुरू किया।
किसी ने कहा की कोहली की मां बीमार हैं इसके वजह से व्याज अपने परिवार के साथ हैं, तो वहीं किसी ने कहा की कोहली मानसिक शांति के लिए ब्रेक पर है। हालांकि लोग यह बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोहली ने निजी कारणों का हवाला देने हुए ब्रेक लिया था।
IND vs ENG तीसरे टेस्ट से बाहर हैं कोहली
सबसे बड़ी खबर तो तब बनी जब पता चला की विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे 5 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। किसी को कुछ भी नहीं पता की आखिर वह किस हालत में हैं और क्या कर रहे हैं।
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने बेटी को दिया जन्म, तस्वीर हो रही वायरल (Virat Kohli and Anushka Sharma Second baby photo):
एक ओर जहां कोहली के अजीज दोस्त एबी डिविलियर्स ने कोहली के दूसरे बच्चे की बात फैला कर कुछ दिनों बात इसे झूठ करार दिया। अब वहीं इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें यह कहा जा रहा है की कोहली और अनुष्का शर्मा ने लड़की को को जन्म दिया है। यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस कोहली को बधाई दे रहे हैं। यहाँ देखें तस्वीर
/sky247-hindi/media/media_files/O6YkKv9fNvqsXlGwVJlC.png)
क्या है वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई?
आप यह जो तस्वीर देख रहे हैं इसमें अनुष्का शर्मा बेटी को गोद में लिए बैठी हैं। इस तस्वीर को कोहली और अनुष्का शर्मा की दूसरी बेटी की तस्वीर बताई जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि यह तस्वीर कोहली की पहली बेटी वामिका के जन्म की है। कुछ फैंस इसे दूसरी बेटी की तस्वीर समझ तेजी से वायरल कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है की यह तस्वीर सिर्फ भ्रम फैला रही है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)