श्रीलंका पर जीत के बाद जमकर नाचे कोहली और ईशान, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन फिर केएल राहुल की मैच विनिंग पारी की मदद से 4 विकेट से जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
श्रीलंका पर जीत के बाद जमकर नाचे कोहली और ईशान, वीडियो हुआ वायरल

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन फिर केएल राहुल की मैच विनिंग पारी की मदद से 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisment

मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न

एक और सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आए। विराट कोहली और ईशान किशन ने भी जमकर जश्न मनाया, जिसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मैच के बाद ईडन गॉर्डंस के मैदान पर लाइट शो (Light Show) भी आयोजित हुआ।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो में विराट कोहली और ईशान किशन (VIrat Kohli and Ishan Ishan kishan) फुल मस्ती के मूड में दिख रहे हैं और जमकर ठुमके लगा रहे हैं। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को इस तरह डांस करते देख फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। एक फैन ने इसका वीडियो बनाया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

Advertisment

यहां देखें वायरल वीडियो (Virat-Kishan Viral Video)

श्रीलंका ने मैच के साथ सीरीज गंवाया

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर अविष्का फर्नांडो सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस और नुवानिडू फर्नांडो के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन मेंडिस 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अर्धशतक बनाकर नुवानिडू भी पवेलियन लौट गए।

Advertisment

श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका नतीजा हुआ कि पूरी टीम 215 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने जिम्मेदारी पारी खेली और टीम को मुकाबले में 4 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने नाबाद 64 रन बनाए।

General News India Virat Kohli Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Ishan Kishan Sri Lanka