दूसरे टेस्ट मैच से पहले छुपकर ये खा रहे थे विराट कोहली और केएल राहुल, देखें वीडियो

ब एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें केएल राहुल और विराट कोहली मैच शुरू होने से पहले डगआउट में एक साथ... खाते नजर आ रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul and Virat Kohli. केएल राहुल और विराट कोहली

KL Rahul and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया और बांग्लादेश मीरपुर में चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एक दूसरे के आमने-सामने है।  मेन इन ब्लू इस श्रृंखला के पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद 1-0 से आगे है। हालांकि, रोहित शर्मा इस मैच के लिए वापसी करने में नाकाम रहे क्योंकि उनकी रिकवरी टाइम पर नहीं हो पाई है। इसलिए केएल राहुल को एक बार फिर कप्तान की जिम्मेदारी दी गई। 

Advertisment

दरअसल, ऐसी खबर थी कि मैच से एक दिन पहले शाम को नेट अभ्यास के दौरान केएल राहुल के हाथ में चोट लग गई थी। लेकिन, राहुल को टॉस के दौरान देखकर प्रशंसकों को राहत मिली। हालांकि, केएल राहुल सभी प्रारूपों में टीम में वापसी के बाद से बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देने में विफल रहे हैं। ऐसे में इस मैच में निगाहें उनपर जरूर टिकी हैं।

लेकिन, अब एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें केएल राहुल और विराट कोहली मैच शुरू होने से पहले डगआउट में एक साथ 'नारियल' पानी पीते और मलाई खाते नजर आ रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच की दो पारियों में क्रमश: 22 और 23 रन बनाए

वीडियो की बात करें तो दोनों बल्लेबाज दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान 'नारियल' खाते हुए और मजे करते हुए नजर आए। हालांकि पहले टेस्ट मैच में दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। केएल राहुल ने दो पारियों में क्रमश: 22 और 23 रन बनाए। जबकि विराट कोहली ने भी दो पारियों में क्रमश: 1 और 19* रन बनाए।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत 

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश याद, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 33 ओवर के बाद टीम ने 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं।

General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022 KL Rahul