Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे विराट कोहली और ऋषभ पंत, BCCI ने दिया आराम

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी और अंतिम टी-20 मैच से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत को बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी और अंतिम टी-20 मैच से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत को बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया गया है। दोनों श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। सूचना है कि विराट कोहली अब घर के लिए रवाना हो चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए जल्दी टीम का ऐलान किया जाएगा।

Advertisment

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत को बायो बबल से ब्रेक दिया है। दोनों खिलाड़ी अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे।

 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने के शर्त पर कहा कि हां कोहली अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं, क्योंकि भारत ने पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। जैसा कि बीसीसीआई ने फैसला किया कि सभी खिलाड़ियों को बायो बबल से समय-समय से ब्रेक देने की निती होगी, ताकि किसी खिलाड़ी पर ज्यादा वर्क लोड न पड़े।

श्रीलंका सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होगी। इसके बाद अगले दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में आयोजित होंगे। वहीं इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। चूंकि श्रीलंका सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज शाम के बाद टीम की घोषणा की जा सकती है।

Advertisment

दूसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया

इस बीच भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 रन से धूल चटाते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में कैरेबियन टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 178 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन वह व्यर्थ चली गई।

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Rishabh Pant West Indies India vs West Indies 2022