ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के बाद रोहित-विराट के ब्रोमांस का वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली कप्तान रोहित के पास बैठे हुए नजर और मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कोहली को गले लगाया और जीत का जश्न मनाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli, Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

Virat Kohli, Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। सीरीज के दौरान कई ऐसे मोमेंट आए जहां कप्तान रोहित शर्मा को खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए देखा गया। उनका मस्ती के अंदाज में दिनेश कार्तिक का गला पकड़ने से लेकर उनके हेलमेट को चूमने तक का दृश्य शामिल रहा है।

Advertisment

इन सबके बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं। उन दोनों के बीच मतभेद की अफवाहें भी उड़ती रही हैं। हालांकि, दोनों ने इस मामले पर साफ कर दिया है कि उनके बीच ऐसा कुछ नहीं है और इसका एक नजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला जीतने के बाद देखने को मिला।

दोनों के सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने दौरान भारत के लिए विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। आउट होने से पहले कोहली ने 48 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में उनके लौटने पर कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थपथपाई।

इस बीच कोहली कप्तान के पास बैठे हुए नजर और मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कोहली को गले लगाया और जीत का जश्न मनाया। देखते ही देखते दोनों के ब्रोमांस का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कोहली और रोहित आपस में एक अच्छी बॉन्डिंग साझा करते हैं।

Advertisment

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरे छोर से विराट कोहली ने उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी की। उन्होंने अपना 33वां अर्धशतक पूरा किया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया।

T20-2022 General News India Virat Kohli Cricket News Australia Rohit Sharma India vs Australia 2023