बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कड़े मुकाबले के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। RCB की जीत के बाद सभी खिलाड़ी खेलभावना के तौर पर हाथ मिला रहे थे लेकिन विराट कोहली का उन्हें इग्नोर करते हुए वीडियो फटाक से वायरल हो गया।
इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें विराट कोहली पूरे गुस्से में सौरव गांगुली पर घूर रहे थे और उन्हें लाल आंखें दिखा रहे हैं।
आइए देखें वह वीडियो।
This is the moment when Virat Kohli stares at Sourav Ganguly during yesterday's game 🥶pic.twitter.com/2w8e3hngm1
— Sexy Cricket Shots (@sexycricketshot) April 16, 2023
वीडियो की बात करें तो यह 15 अप्रैल को खेले गए मैच का वीडियो है। विराट कोहली दिल्ली टीम के डगआउट की पास फील्डिंग कर रहे थे और कैच के बाद उन्होंने सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग को लाल आंखें दिखाई। यह विराट कोहली का रौद्र रूप अवतार था जो फैंस मैच में अक्सर देखना चाहते हैं। ऐसे बड़े टूर्नामेंट में यह सब चीजें आम बात हैं। हालांकि, इन दोनों के बीच थोड़ी व्यक्तिगत दुश्मनी पहले से चली आ रही है जिसके कारण यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है।
क्या है विराट कोहली-सौरव गांगुली का मामला?
चेतन शर्मा ने पूर्व क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच अहंकार की बड़ी टक्कर का खुलासा किया था। चेतन शर्मा ने कहा था कि कोहली ने सोचा कि वह बोर्ड से ऊपर हैं। विवाद की शुरुआत सितंबर 2021 में कोहली के विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने से शुरु हुआ।
उन्होंने कहा था कि कोहली को लगा कि सिर्फ गांगुली के रुख के कारण उनकी कप्तानी छीन ली गई और इसीलिए दक्षिण अफ्रीका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने गांगुली पर पलटवार किया। चेतन शर्मा ने कोहली पर झूठा होने का आरोप लगाया और बताया कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि वह अपनी कप्तानी नहीं छोड़ें। गांगुली ने भी विराट से कहा कि वह कप्तानी न छोड़ें। लेकिन इससे कोहली के अहंकार को ठेस पहुंची और नतीजतन, विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी कप्तानी छीनी जानें का गांगुली को दोषी ठहराया।