आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली दो वजहों से खूब सुर्खियों में हैं। एक शानदार बल्लेबाजी और दूसरा, मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ गर्मागर्मी। आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अब तक खेले गए नौ मुकाबलों में 45.5 की औसत से 364 रन बनाए हैं।
लेकिन जहां तक विरोधी खिलाड़ियों के साथ गर्मागर्मी की बात है, इसकी शुरुआत दिल्ली के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम से हुई थी। उस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद विराट कोहली ने दिल्ली टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की हैसियत से जुड़े सौरव गांगुली से हाथ नहीं मिलाया था।
इसके बाद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 1 मई को लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट की फिर गौतम गंभीर और नवीन उल हक के साथ नोकझोंक हुई।
विराट कोहली ने बोर्ड के अधिकारियों को लिखा लेटर
1 मई को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के बाद गौतम गंभीर और अफगानी तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक से भिड़ना विराट कोहली को महंगा पड़ गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस विवाद में शामिल तीनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया था। कोहली और गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी और नवीन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा था।
अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके तहत बैगलोर के बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को लेटर लिखकर नाराजगी जताई है। रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने बोर्ड को लिखे लेटर में खुद को निर्दोष बताया है।
विराट ने कहा है कि, 'लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में मैंने गौतम गंभीर और नवीन को ऐसा कुछ भी नहीं बोला जिसके लिए मुझ पर इतना भारी जुर्माना लगाया जाए।
बता दें कि विराट कोहली को जुर्माने के तहत करीब 1 करोड़ 25 लाख तक कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं नवीन पर लगे जुर्माने की राशि करीब 1 लाख के करीब होगी। इस तरह कोहली को नवीन से करीब सौ गुना से ज्यादा राशि देनी होगी। हालांकि पिछले दिनों आई एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी पर लगे जुर्माने की राशि खिलाड़ी की जगह फ्रेंचाईजी भुगतान करती है।