in

विराट कोहली ने किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे टी-20 की कप्तानी

विराट कोहली ने फैसला किया है कि वे अक्टूबर में दुबई में इस टी 20 विश्व कप के बाद टी 20 कप्तानी का पद छोड़ देंगे।

Virat Kohli
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

विराट कोहली ने टीम इंडिया की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि वह अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे.

कोहली ने सभी का शुक्रिया अदा किया

मैं न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया। मैं उनके बिना यह नहीं कर सकता था। मैं साथी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और भारतीय जिन्होंने हमारे जीतने की प्रार्थना की, सभी का शुक्रगुजार हूं।

खुद को थोड़ा स्पेस देने की जरूरत

विराट कोहली ने संदेश में लिखा, कार्यभार को समझना एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। पिछले 8-9 वर्षों में 3 प्रारूपों में खेलने और पिछले 5-6 वर्षों से नियमित रूप से कप्तानी करने पर अत्यधिक वर्कलोड रहा। इसको देखते हुए मुझे लगता है कि मुझे भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे में नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए खुद को थोड़ा स्पेस देने की जरूरत है।

टी 20 विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी से छोड़ूंगा पद

मैंने टी20 कप्तान के तौर पर अपने समय में टीम को सब कुछ दिया है और आगे बढ़ने वाले बल्लेबाज के तौर पर मैं टी20 टीम के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा। बेशक, इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत समय लगा। करीबी लोगों, रवि भाई, रोहित के साथ बहुत चिंतन और चर्चा करने के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं अक्टूबर में दुबई में इस टी 20 विश्व कप के बाद टी 20 कप्तान का पद छोड़ दूंगा।

मैंने बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष सौरव गांगुली और सभी चयनकर्ताओं के साथ इस बारे में बात की है। मैं अपनी पूरी क्षमता से भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की सेवा करता रहूंगा।

Kulwant Khejroliya

IPl 2021: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए कुलवंत खेजरोलिया, चोटिल मनिमारन सिद्धार्थ टूर्नामेंट से बाहर

Rishabh Pant

IPL 2021: दूसरे चरण में भी दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत, हुई आधिकारिक घोषणा