Advertisment

Virat Kohli, Anushka Sharma's Baby 'Akaay': विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के बच्चे 'अकाय' की तस्वीरें हुईं लीक, सबसे पहले यहाँ देखें

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा के बेबी 'अकाय' की तस्वीरें हुईं वायरल, यहां देखें।

author-image
Joseph T J
New Update
kohli anushka

Virat Kohli, Anushka Sharma's Baby 'Akaay': विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma Second Child Akaay) आखिर दूसरी बार माता-पिता बन ही गए। अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए बताया कि उनका परिवार इस वक्त खुशियों से झूम उठा है। वामिका के छोटे भाई का जन्म 15 फरवरी को हुआ, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है। अनुष्का ने लिखा, ‘खुशियों के साथ और तहे दिल के साथ हम आप सबको यह बताना चाहते हैं कि 15 फरवरी को हमारी जिंदगी में एक और खुशहाली आई है। हमने इसका नाम Akaay रखा है।

Advertisment

इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी फैल रही है, फैंस का कहना है की यह तस्वीर कोहली-अनुष्का के दूसरे बेटे की है। आइए देखें कोहली और अनुष्का के दूसरे बेटे अकाय की तस्वीर। 

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने बेटे को दिया जन्म, तस्वीर हो रही वायरल (Virat Kohli and Anushka Sharma Second child Akaay photo went Viral):

anushka

Advertisment

विराट-अनुष्का 11 जनवरी 2021 को वामिका के माता-पिता बने थे। अकाय के जन्म से विराट-अनुष्का की फैमिली अब पूरी हो गई है। विराट कोहली के बेटे का नाम सामने आते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। फैन्स इसके मतलब को जानने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। तो आइए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि 'अकाय' का अर्थ क्या है?

Akaay Name Meaning (अकाय नाम का मतलब)

दरअसल, अकाय का कई भाषाओं में विभिन्न अर्थ है। संस्कृत और Turkish भाषाओं में इसके अलग-अलग अर्थ है। Turkish में अकाय शब्द का मतलब ‘shining moon’ यानि ‘चमकता हुआ चांद’ है, जबकि संस्कृत में अकाय का अर्थ ‘निराकार’ और ‘अमर’ है। इसके अलावा फिलिपिन्स में बोली जाने वाली फिलिपिनो में इसका मतलब मार्गदर्शन करना है, वहीं राजस्थानी में इस शब्द का मतलब काया से मुक्त या देह से मुक्त है।

Advertisment

बता दें कि हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान शिव को निराकार माना जाता है। और कहा जा रहा है कि चूंकि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा धर्म और अध्यात्म में अधिक विश्वास रखते हैं और इसी वजह से उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कोहली के हाथ पर बने भगवान शिव के टैटू को लेकर भी चर्चा हो रही है और फैन्स कह रहे हैं कि कोहली भगवान शंकर के बहुत बड़े भक्त हैं और इसलिए अपने बेटे का यह नाम चुना।

क्या है वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई?

आप यह जो तस्वीर देख रहे हैं इसमें अनुष्का शर्मा बेटी को गोद में लिए बैठी हैं। इस तस्वीर को कोहली और अनुष्का शर्मा की दूसरी बेटी की तस्वीर बताई जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि यह तस्वीर कोहली की पहली बेटी वामिका के जन्म की है। कुछ फैंस इसे दूसरी बेटी की तस्वीर समझ तेजी से वायरल कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है की यह तस्वीर सिर्फ भ्रम फैला रही है।

Virat Kohli cricket