आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर इतिहास बनाया बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड लखनऊ के केएल राहुल के नाम था। राहुल ने 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था। यशस्वी की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान ने मुकाबला 41 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से जीत लिया। उनकी इस शानदार पारी की दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर तरीफ की है।
यशस्वी के फैन हुए विराट कोहली
मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते राजस्थान ने कोलकाता को 149 रनों के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए, जिनमें 5 छक्के और 12 चौके शामिल रहे। यशस्वी ने इस शानदार बल्लेबाजी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना लिया।
उनकी इस शानदार पारी के दौरान ही पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया पर इनकी जमकर तरीफ करते नजर आए। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यशस्वी की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। जिसमें यशस्वी की जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि, 'मैंने बहुत समय से इस तरह की शानदार बल्लेबाजी नहीं देखी थी। यशस्वी जायसवाल क्या शानदार बल्लेबाज है'। बता दें कि विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी थोड़ी देर में ही जमकर वायरल हो गई थी।
कोहली के अलावा सुरेश रैना ने भी यशस्वी की तारीफ करते हुए जियो सिनेमा पर कहा कि, 'इनको जल्दी ही भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए। अगर मैं सलेक्टर होता तो इनको पक्का भारतीय टीम में शामिल कर लेता।' बता दें कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना अभी जियो सिनेमा पर हिन्दी कमेंट्री करते नजर आते हैं।
मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के अलावा एक और राजस्थान के खिलाड़ी ने युजवेन्द्र चहल ने इतिहास बनाया है। चहल ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में चार विकेट लेकर सबसे कम 143 मुकाबलों में 187 विकेट हासिल कर लिए हैं, जोकि आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक है। इस मैच से पहले चहल, चेन्नई के पूर्व गेंदबाज ब्रावो के साथ 183 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर थे।
King Kohli loving Yashasvi Jaiswal's masterclass. pic.twitter.com/i6sR2GkIPc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2023