विराट कोहली अपने शानदार खेल के दम पर दुनियाभर में सबसे मशहूर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। कोहली की स्टार्डम सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है। वह एक ग्लोबल सुपरस्टार हैं। वहीं विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट सबसे टॉप पर मौजूद हैं। इस बीच एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी की एक रिपोर्ट आई है, जिसने इस बात को साबित किया है।
आईपीएल 2023 के दौरान सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय विराट कोहली
हाल ही में एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ने अपने मार्केट रिसर्च में खुलासा किया कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2023 के दौरान सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी थे। इस डिजिटल मार्केटिंग की रिपोर्ट ने यह भी दावा किया है कि आईपीएल के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 7 मिलियन से अधिक बार विराट को सर्च किया गया था। इससे साफ पता चलता है कि विराट कोहली सोशल मीडिया की दुनिया में कितने पसंद किए जाते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग की यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। कोहली फैंस ने वायरल रिपोर्ट पर कई मजेदार रिएक्शन भी हैं।
यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन
Twitter, instagram mention se worldcup nahi jeete jate 😂🤭☝️
— 👑🔱~꧁J̳D̳⚕️𝚈𝚊𝚍𝚊𝚟꧂~🦋•🇮🇳 (@PawanKu46242209) June 26, 2023
Yeh toh hona hi tha
— Ajnabee (@RoyNintu29) June 26, 2023
Also mention half of the mention were trolls
— Sumone 07 (@Sumone07) June 26, 2023
Thank to Naveen ul haq
— Vali Pspk (@pspk_vali) June 26, 2023
Is he a social media player or cricket player?
— pumpkin (@unknown15000001) June 26, 2023
In positive or negative way?
— Varshith (@varshithpatel89) June 26, 2023
None can match his craze 👑🐐
— ^ (@CultViratian) June 26, 2023
The biggest brand of IPL pic.twitter.com/daG5LisCCq
— Mid Wicket (@LawlSagittarius) June 26, 2023
May be because of his strike rate
— Deepak (@imDeepak_3) June 26, 2023
Face of Cricket 💓💓💓
— Viratism❤️ (@Viratophile18) June 26, 2023
गौरतलब है कि विराट कोहली का आईपीएल 2023 का सीजन शानदार रहा था। कोहली ने खेले गए 14 मुकाबलों में 53.25 की शानदार औसत से 639 रन बनाए थे, जिनमें दो शतकीय पारियां और छह अर्धशतकीय पारियां शामिल थी। हालांकि कोहली आईपीएल की इस शानदार फॉर्म को 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जारी नहीं रख पाए और दोनों पारियों में शुरुआत मिलने के बावजूद क्रमश: 14 और 49 रन ही बना सके।
अब अगले महीने भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। जहां टीम को पांच टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने है। इस दौरे के लिए हाल ही में घोषित भारतीय टीम में विराट कोहली को जगह दी गई है। देखना दिलचस्प होगा कि कोहली आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर कैसा प्रदर्शन कर पाते है। कोहली का यह प्रदर्शन पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप के नजरिए से भी अहम होगा।