Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 रनों की पारी खेलने के दौरान विराट कोहली ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
virat kohli (image source: twitter )

virat kohli (image source: twitter )

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआत में ही पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। हालांकि, आज पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन आउट होने से पहले कोहली ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह 20-20 वर्ल्ड कप के सभी संस्करणों में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Advertisment

कोहली ने 24 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है और केवल 22 पारियों में 83.41 की औसत से 1001 रन बनाए हैं। उनसे पीछे दूसरे भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा है, जिनके 33 पारियों में 919 रन हैं। विराटट कोहली ने 20-20 वर्ल्ड कप में शतक तो नहीं बनाया है, लेकिन उनके नाम 12 अर्धशतक है।

जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

इसके साथ ही कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी है। उनसे आगे श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं। जयवर्धने ने 20-20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। उम्मीद है कि कोहली इसी वर्ल्ड कप में जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, क्योंकि उन्हें इसके लिए सिर्फ 16 रन और बनाने हैं।

Advertisment

वर्ल्ड कप में है कोहली का शानदार फॉर्म

गौरतलब है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 82 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए। हालांकि, वह रविवार को पर्थ में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 12 रन ही बना सके।

बता दें कि विराट कोहली एशिया कप 2022 से जबरदस्त फॉर्म में हैं, जहां उन्होंने लंबे समय बाद अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां इंटरनेशनल शतक और पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक बनाया। इस टूर्नामेंट के बाद से ही कोहली लगातार रन बना रहे हैं।

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup South Africa