Advertisment

विराट कोहली ने एडिलेड में रचा इतिहास, दिग्गज महेला जयवर्धने के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही 16 रन जोड़े, वह 20-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
virat kohli (image source: twitter )

virat kohli (image source: twitter )

20-20 वर्ल्ड कप का 35वें मुकाबले भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं। एडिलेड में खेले गए इस मैच में भारत ने बांग्लादेश पर 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।

Advertisment

विराट कोहली ने एक बार फिर बल्ले से अपना जौहर दिखाया। उन्होंने 44 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 50 रन बनाए, जो पिछले तीन मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे थे।

कोहली ने दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा

इस बीच कोहली ने बल्लेबाजी के दौरान जैसे ही 16 रन जोड़े, वह 20-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने महेला जयवर्धने के 1016 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। अब विराट कोहली के 20-20 वर्ल्ड में कुल 1065 रन हो गए हैं।

Advertisment

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने चार मैचों में तीन अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी भी शामिल हैं। उन्होंने आज खेले गए मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी नाबाद 64 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

टीम इंडिया ने की सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शानदार शुरुआत की। लिटन दास और नजमुल हुसैन ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन जोड़े थे कि तभी बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, टीम 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश पर जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप 2 अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है और उसने सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। भारत का अगला मुकाबला अब जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा।

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Bangladesh