/sky247-hindi/media/post_banners/ejlovilExiFzskp7rOxv.png)
Virat Kohli. (Photo Source: Instagram)
भारत पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय बनाया। विराट ने 122 रनों की पारी के दौरान 61 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और 6 छक्के जड़े। उनका यह शतक तीन सालों के बाद आया, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था।
ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर्स हुए पूरे
विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट के मैदान में हीं नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी छाए हुए हैं। क्रिकेट के मैदान के बाहर भी उनका जलवा बरकरार है और सोशल मीडिया पर उनका राज है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनके 50 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह इकलौते क्रिकेटर हैं। इसके अलावा कोहली के इंस्टाग्राम पर 211 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
विराट का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में विराट कोहली दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से सिर्फ 5 रन पीछे थे। कोहली ने पांच मैचों में 92 की औसत से 276 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। अब कोहली 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नजर आएंगे।
एशिया कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो ग्रुप स्टेज में भारत ने अपने सभी मुकाबले जीतकर सुपर-4 राउंड में प्रवेश किया। सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि, टूर्नामेंट के अपने आखिरी मैच में भारत ने अफगानिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की।
हाल ही में भारतीय सेलेक्टर्स ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें संजू सैमसन, इशान किशन को जगह नहीं मिली है। इसके लिए क्रिकेट विशेषज्ञों ने चयनकर्ताओं की आलोचना भी की। वहीं फैन्स ने भी टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए।