पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को लगता है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले 3 सालों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉर्म और शतक के लिए काफी संघर्ष किया था। और 1000 से ज्यादा दिनों के बाद एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर अपना 71वां शतक जड़ा है। इसके साथ ही एशिया कप 2022 के पांच मैचों में 276 रन बनाकर उन्होंने अपने फॉर्म में शानदार वापसी की है।
अख्तर ने कोहली को लेकर की भविष्यवाणी
उन्होंने कहा कि कोहली अन्य प्रारूपों में अपना करियर बढ़ाने के लिए टी-20 प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं।
अख्तर ने India.com द्वारा आयोजित एक लाइव सत्र में कहा, "कोहली टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। वह अन्य प्रारूपों में ज्यादा खेलने के लिए ऐसा कर सकता है। अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं बड़ी तस्वीर देखता और टी-20 से संन्यास लेने के बारे में सोचता।"
अफरीदी ने भी कोहली के संन्यास पर कही ये बात
अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, “विराट ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है, और जिस तरह से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने उस समय अपना नाम बनाने के लिए काफी संघर्ष किया था। वह एक चैंपियन हैं और मेरा मानना है कि एक समय ऐसा आता है जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं। ऐसे समय में उच्च स्तर पर अलविदा कहने का उद्देश्य रखना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि, “यह मामला उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए जहां आपको टीम से हटा दिया जाता है या इसके बजाय जब आप अपने करियर के चरम पर होते हैं। हालांकि ऐसा शायद ही कभी होगा। मुझे लगता है कि जब विराट ऐसा करेंगे तो वह अपने स्टाइल में संन्यास लेंगे, शायद उसी तरह से जैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।”
कोहली पहले ही भारत के लिए 104 टी-20 मैच खेल चुके हैं और 51.94 की औसत से उन्होंने 3584 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है। भारत आगामी टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।