/sky247-hindi/media/post_banners/aP6Nv7ph5HjhqObi7tUR.jpg)
(Photo Source: Instagram)
20-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों से तालमेल बिठा रही है और जमकर पसीना बहा रही है। विराट कोहली भी अपने खोये हुए लय को हासिल कर चुके हैं और उन्होंने टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है। मेगा टूर्नामेंट के शुरुआत होने से पहले विराट ने अपना हेयरस्टाइल भी बदल लिया है।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के दूसरे अभ्यास मैच से पहले सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपने नए लुक को साझा किया। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जॉर्डन ने उनका हेयरकट किया है। कोहली ने अपने इंस्टास्टोरी में जॉर्डन को थैंक्यू भी कहा है।
/sky247-hindi/media/post_attachments/mC58SDEFENH7if1FwuEp.png)
इसके अलावा जॉर्डन ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट अपने नए हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं। मैदान के अंदर जलवा बिखरने के अलावा विराट कोहली अपने लुक्स और फैशन के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अक्सर किसी न किसी ब्रॉन्ड का प्रमोशन करते हुए देखा जाता है।
यहां देखें जॉर्डन द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
View this post on Instagram
विराट के हालिया बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो एशिया कप में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। वह दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपना 71वां शतक लगाया। शतक लगाने के बाद उन्होंने कुछ मैच विनिंग पारिया खेली हैं। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में निर्णायक मुकाबले में 48 गेंदों में उनकी 63 रनों की पारी ने भारत की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
दूसरी तरफ भारतीय टीम भी 2007 टूर्नामेंट के बाद से अपने ट्रॉफी जीतने की सूखे को खत्म करने की उम्मीद कर रही होगी। 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में मेन इन ब्लू ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी। अब देखना है कि क्या विराट के हेयरस्टाइल बदलने से 20-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की किस्मत बदल जाएगी?
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)