महेंद्र सिंह धोनी ने 24 मार्च को चेन्नई की कप्तानी पद छोड़ दी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अगला कप्तान बनाया गया है। वह आज यानि 26 मार्च को कोलकाता के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम का नेतृत्व करेंगे। धोनी से बागडोर संभालने के बाद जडेजा फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आत्मविश्वास दिखाया है।
वहीं विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा इस बात से आश्वस्त नहीं दिखाई दे रहे हैं कि बाएं हाथ के बल्लेबाज चेन्नई के लिए एक अच्छे कप्तान साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कभी-कभी एक अच्छा क्रिकेटर एक अच्छा कप्तान नहीं होता है। हालांकि, उन्होंने जडेजा की तारीफ भी की।
कभी-कभी एक अच्छा क्रिकेटर एक अच्छा कप्तान नहीं होता
राजकुमार शर्मा ने यूट्यूब पॉडकास्ट खेलनीति पर बोलते हुए कहा, रवींद्र जडेजा निस्संदेह दुनिया के अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक हैं। लेकिन चूंकि उन्होंने ज्यादा कप्तानी नहीं की है और उनके पास इतना अनुभव नहीं है, तो यह देखने लायक होगा। जरूरी नहीं कि कभी-कभी एक अच्छा क्रिकेटर एक अच्छा कप्तान हो।
इस बीच चेन्नई का कप्तान बनाये जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धोनी के होने से टीम का नेतृत्व करने में उन्हें मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। एमएस धोनी अभी भी हमारे साथ हैं। जो भी सवाल मेरे मन में खड़े होंगे, मैं उनसे जाकर पूछूंगा।
चूंकि नए कप्तान रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता के खिलाफ पहला मैच खेला जाना है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं। वहीं दो बार की चैंपियन कोलकाता के लिए इस सीजन में कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे।
वहीं चेन्नई के पहले मैच में मोईन अली नहीं खेलेंगे, क्योंकि वह वीजा कारणों से भारत देर से पहुंचे। फिलहाल वह टीम के साथ जुड़ गए हैं और तीन दिन के क्वारंटीन से गुजर रहे हैं।