Advertisment

'हर चीज में धोनी को मत घसीटा कर', एमएस को लेकर विराट ने दिया ऐसा बयान कि फैन्स को लग गया बुरा

इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने दावा किया कि एबी डिविलियर्स के बाद एमएस धोनी विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
AB de Villiers, Virat Kohli, and MS Dhoni (Image Source: Twitter)

AB de Villiers, Virat Kohli, and MS Dhoni (Image Source: Twitter)

विराट कोहली और एमएस धोनी ने एक साथ भारत के लिए कई मुकाबले खेले हैं। धोनी ने कोहली के शुरुआती दिनों में उनका भरपूर सपोर्ट किया और दोनों के बीच की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है। कोहली को इंडियन टी-20 लीग के दौरान दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का भी पूरा साथ मिला।

Advertisment

दोनों एक साथ लीग में 11 साल तक बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए खेलें। फैन्स भी जानते हैं कि दोनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती है। अब 21 मार्च को डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'थ्री सिक्सटी' पर कोहली का इंटरव्यू लिया।

इस इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने बताया कि एबी डिविलियर्स के बाद एमएस धोनी विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी थे। इस अर्थ हुआ कि कोहली ने धोनी को नहीं बल्कि डिविलियर्स को सर्वश्रेष्ठ बताया। यह बात फैन्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर कोहली की जमकर खिंचाई की।

 

फैन्स के आए ऐसे रिएक्शन्स

 

 

इंटरव्यू के दौरान कोहली ने कही ये बातें

कोहली के इंटरव्यू की बात करें तो उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, मैंने एबी डिविलियर्स के साथ 11 साल और क्रिस गेल के साथ 7 साल खेला है। मैं दोनों लोगों से 2011 में मिला था और साथ में खेलना शुरू किया। आरसीबी को इतने सालों तक दोनों की टैलेंट का अनुभव मिला।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे एक साथ खेलने की कुछ मेमोरीज याद हैं। एबी के साथ वे 2016 के सीजन से हैं। दोनों ने गुजरात के खिलाफ एक मैच में बड़ी साझेदारी की थी। मैंने करीब से देखा है कि वह कितना शानदार था और मैं हैरान रह गया। मैंने जो देखा उस पर विश्वास नहीं हुआ। दूसरी याद वह है जब हम उसी साल संघर्ष कर रहे थे और एबी ने वापसी कराई।

T20-2023 Cricket News Virat Kohli General News MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Indian Premier League AB DE VILLIERS