कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा : विराट कोहली

श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च को होने वाला टेस्ट मैच खेलने के साथ विराट 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च को होने वाला टेस्ट मैच खेलने के साथ वह 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। वह पिछले एक दशक से भारतीय टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 50 से अधिक की औसत से टेस्ट क्रिकेट में 7962 रन बनाए हैं।

Advertisment

क्रिकेट के प्रति कोहली के जुनून पर किसी को संदेह नहीं होगा और इस बात का प्रमाण मैदान पर उनकी प्रतिबद्धता से मिलती है। वहीं अपने 100वें टेस्ट से पहले विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलेंगे। वह इस उपलब्धि के लिए बहुत आभारी हैं। उन्होंने कहा यह उनके साथ उनके कोच, उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है।

परिवार व कोच के लिए गर्व का समय

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में विराट कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कभी नहीं सोचा था कि वह 100 टेस्ट मैच खेलेंगे। इस 100 टेस्ट के दौरान हमने काफी क्रिकेट खेला है। वह आभारी हैं कि इसे 100 तक पहुंचाने में सक्षम हुए। उन्होंने अपनी फिटनेस के लिए काफी मेहनत की है। यह उनके लिए, उनके परिवार के लिए और उनके कोच के लिए गर्व का समय है, जो इस टेस्ट मैच को लेकर बहुत खुश है।

Advertisment

कोहली ने कहा कि उन्होंने हमेशा बड़ी पारियों को खेलने की ओर देखा और कभी भी अपने लक्ष्य को सीमित नहीं रखा। वह चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट लंबे समय तक बना रहे। उन्होंने कहा कि वे यह सोचकर बड़ा नहीं हुए कि उन्हें छोटे स्कोर बनाने हैं। उनके विचार में हमेशा बड़े स्कोर करना था। उन्होंने जूनियर क्रिकेट में कई दोहरे शतक बनाए।

उन्होंने आगे कहा कि उनका विचार लंबी बल्लेबाजी करने की थी और ऐसा करने में उनको मजा भी आया। इन बातों ने बहुत कुछ छीन लिया और इसने मेरे असली कैरेक्टर को उजागर किया। टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रहने की जरूरत है, मेरे लिए यही असली क्रिकेट है।

General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket Sri Lanka India vs Srilanka