in

इंटरनेशनल टी20 कप : विराट कोहली बोले, टूर्नामेंट जीतना हमारा लक्ष्य

भारत इंटरनेशनल टी20 कप में अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

Virat Kohli (Image Credit Twitter)
Virat Kohli (Image Credit Twitter)

17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में होने वाले इंटरनेशनल टी20 कप को जीतना भारतीय टीम का लक्ष्य है और कोचिंग स्टाफ को लेकर क्या चल रहा है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये बातें विराट कोहली ने शनिवार को कुछ रिपोर्ट्स में द्रविड़ को भारत का कोच बनाये जाने पर कही। उन्होंने स्वीकार किया कि कोचिंग स्टाफ को लेकर कोई विस्तृत चर्चा नहीं की गई है।

हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट जीतना है

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल द्रविड़ को मौजूद कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारत का कोच बनाया जायेगा। रवि शास्त्री 2017 से भारत के स्थायी कोच रहे हैं और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनका इंटरनेशनल टी20 कप के बाद अंतिम कार्यकाल होगा। वहीं उम्मीद है कि गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच श्रीधर सहित अन्य सहयोगी स्टाफ भी पद छोड़ देंगे।

विराट कोहली ने आगामी इंटरनेशनल टी20 कप से पहले आयोजित कैप्टन कॉल के दौरान कहा कि हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट जीतना है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कोचिंग स्टाफ को लेकर क्या चल रहा है। हमारी किसी के साथ कोई विस्तृत चर्चा नहीं हुई है, लेकिन इंटरनेशनल टी20 कप जीतना हमारा लक्ष्य है। पिछले 5-6 वर्षों में भारतीय टीम ने जो कुछ हासिल किया, यह टूर्नामेंट उससे बढ़कर है।

2007 में टूर्नामेंट जीतना प्रेरणादायक

कोहली ने 2007 इंटरनेशनल टी20 कप में भारत की जीत को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा मैं यह नहीं कहूंगा कि 2007 इंटरनेशनल टी20 कप जीत अप्रत्याशित थी, लेकिन टूर्नामेंट के बारे में वास्तव में कोई नहीं जानता था। 2007 में खिताब जीतने के बाद आईपीएल की शुरुआत ऐसी हुई कि जिसने इस खेल को पूरी तरह बदल दिया।

कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट की जीत को हम बड़े चाव से देख याद करते हैं। युवा टीम को विश्व स्तर पर चीजों को हासिल करते देखना सुखद है। युवा टीम के रूप में उन्होंने जो किया वह बहुत खास था और इससे प्रेरणा मिलती है। इसने मुझे और अधिक विश्वास दिलाया कि मैं इतनी कम उम्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं।

भारत इंटरनेशनल टी20 कप 2021 अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

Virat Kohli (Source: Twitter)

मेंटर के रूप में एमएस धोनी की मौजूदगी से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा : विराट कोहली

(Photo courtesy - Twitter handle)

भारत ने 8वीं बार जीता सैफ चैंपियनशिप का खिताब, सुनील छेत्री ने की मेसी की बराबरी