विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- 'लीडर होने के लिए कप्तानी का टैग जरूरी नहीं'

टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस मामले पर अपना पक्ष रखा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने के एक दिन बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। वह टी-20 और वनडे कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे। इस प्रकार वह अब किसी भी फार्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं है। टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस मामले पर अपना पक्ष रखा है।

Advertisment

बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोहली के बयानों में मतभेद सामने आये। कई लोगों का मानना है कि विराट कोहली ने बोर्ड के साथ मतभेद के कारण ही कप्तानी से हटने का फैसला लिया। वहीं कई लोगों का मानना है कि कोहली को किसी के अंडर में खेलने में मुश्किल होगी। हालांकि कोहली अपने फैसले को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है। उनका कहना है कि नेतृत्व करने के लिए कप्तान होना जरूरी नहीं है।

लीडर बनने के लिए कप्तानी का टैग जरूरी नहीं

कोहली ने कमलेश गोयल के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सबसे पहले इस बात को पूरी तरह समझना चाहिए कि आपने क्या करने की योजना बनाई है और आपने उन लक्ष्यों को हासिल किया है या नहीं। लोग कह सकते हैं कि इस व्यक्ति ने क्या किया है, लेकिन आपको यह समझने की जरूरत है कि जब आप आगे बढ़ने और अधिक हासिल करने के बारे में सोचते हैं, तो आपको लगता है कि आपने अपना काम कर दिया है। उन्होंने कहा अब एक बल्लेबाज के रूप में आपको लगता है कि आपके पास योगदान करने के लिए और चीजें हैं और आप टीम को और अधिक जीत दिला सकते हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का उदाहरण देते हुए कोहली ने यह भी कहा कि एक लीडर को वास्तव में कप्तानी टैग की आवश्यकता नहीं होती है। उन्होंने कहा, 'एक लीडर बनने के लिए आपको कप्तान होने की जरूरत नहीं है। यह उतना ही आसान है, जब एमएस धोनी टीम में थे तो इसका मतलब यह नहीं था कि वह एक लीडर नहीं थे। वे ऐसे व्यक्ति थे, जिनसे हमने काफी सुझाव लिए।

Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में दिखाई देंगे कोहली

विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें टीम ने 40 में जीत हासिल की। इस प्रकार वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत ने केएल राहुल के नेतृत्व में वनडे सीरीज भी 0-3 से गंवाया। लेकिन कोहली ने दो शानदार अर्धशतक लगाए। विराट कोहली अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे, जो 6 फरवरी से शुरू हो रहा है।

Cricket News General News India Virat Kohli