in

IPL 2021: 200वें मैच में कोहली ने फैन्स को किया निराश, 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे

आरसीबी ने पावरप्ले में ही विराट कोहली और देवदत्त पदीक्कल का विकेट खो दिया। 

Image Credit- IPL/BCCI
Image Credit- IPL/BCCI

IPL 2021 के फेज-2 में आज आरसीबी और केकेआर की बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर की टीम आज कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को अपना सपोर्ट देने के लिए नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी। हालांकि आरसीबी ने पावरप्ले में ही विराट कोहली और देवदत्त पदीक्कल का विकेट खो दिया।

कोहली ने किया निराश

विराट कोहली चार गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गये। प्रसिद्ध कृष्णा ने कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। हालांकि कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन वे विकेट के सामने पाए गये और इस तरह अपने 200वें मुकाबले में वे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गये।

कोहली की उपलब्धि

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आज आईपीएल में 200वां मैच खेल रहे हैं। विराट किसी एक टीम के लिए 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। हालांकि ओवरऑल वे इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले पांचवे खिलाड़ी है। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, और सुरेश रैना आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं।

विराट कोहली की कप्तानी में अभी तक टीम ने सीजन के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है। सीजन के पहले चरण में ग्लेन मैक्सवेल बेहतरीन खेल दिखाया। वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा प्रभावित करते हुए विकेट लेने के मामले में सबसे आगे बने हुए है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए अभी तक 10 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान काबिज है।

दोनों टीमें-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पदीक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, और युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरायन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवती और प्रसिद्ध कृष्णा।

Indian Team

BCCI ने किया टीम इंडिया के घरेलू सत्र के कार्यक्रम का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

Punjab Kings

IPL 2021: मंगलवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स होंगे आमने-सामने, मुकाबले में हो सकती है ये संभावित Dream11 टीम