भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फिटनेस बरकरार रखने के लिए न सिर्फ जिम में घंटों पसीना बहाते हैं बल्कि अपनी डाइट का भी खूब ख्याल रखते हैं। कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो शाकाहारी भोजन अपनाते हैं। वहीं, कुछ लोगों ने किसी कारण से मांस खाना छोड़ दिया और शाकाहारी भोजन शुरू कर दिया। इस लिस्ट में हमारे और सबके चहीते विराट कोहली हैं।
कोहली को बचपन में बिरयानी बहुत पसंद थी. लेकिन 2018 में विराट कोहली ने मांस खाना छोड़ दिया. इतना ही नहीं, वह अब दूध, दही, घी जैसे डेयरी उत्पादों का सेवन भी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा था कि वह सर्वाइकल स्पाइन की समस्या से पीड़ित हैं और उनके शरीर में यूरिक एसिड का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इस वजह से उन्होंने नॉनवेज खाना बंद कर दिया.
कभी बटर चिकन पसंद करने वाले कोहली को अपनी प्रोटीन की जरूरतें पूरी करने के लिए शाकाहारी भोजन अपनाते देख हर कोई हैरान था, लेकिन अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए विराट कोहली के लिए यह फैसला जरूरी था।
विराट ने खुद कई बार बताया है कि कैसे मांस छोड़ने से उन्हें अपनी फिटनेस सुधारने में मदद मिली। लेकिन हाल ही में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उनकी चिकन मॉक टिक्का खाते हुए फोटो है. ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या विराट ने फिर से मांसाहारी खाना शुरू कर दिया है.
Some people on Twitter really don't understand the difference between Chicken tikka and Mock chicken tikka (a kinda plant food)
— Akshat (@AkshatOM10) December 12, 2023
and started controversy against Virat Kohli for eating non veg. 🤣😭 pic.twitter.com/rplyX4QPmq
क्या है सच?
विराट द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्हें 'मॉक चिकन टिक्का' खाते हुए दिखाया गया है। यह मांसाहारी नहीं है और सोया से बनाया जाता है. इसलिए इसे शाकाहारी भोजन ही माना जाता है। हम आपको बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में चिकन और मांस के कई शाकाहारी संस्करण सामने आए हैं, जो ज्यादातर सोया से बने होते हैं।
उनके स्वाद और बनावट के कारण, लोगों को अक्सर दोनों के बीच अंतर करना मुश्किल होता है। इसलिए कोहली आज भी शाकाहारी खाना खाते हैं. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं।