पूर्व भारतीय कप्तान और बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आईपीएल का मौजूद सीजन काफी शानदार रहा है। विराट कोहली ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 42 की शानदार औसत से 420 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें पायदान पर मौजूद है।
हालांकि, मुंबई के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर वापस लौट गए थे। इसी बीच कोहली ने 11 मई को सोशल मीडिया के जरिए अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का आभार जताया। कोहली की यह भावुक करने वाली पोस्ट फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है।
कोहली ने जताया बचपन के कोच के प्रति आभार
बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन में अपनी शानदार फॉर्म और विरोधी खिलाड़ियों से भिड़ने को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि, कुछ मौकों पर विराट कोहली अपने सीनियर खिलाड़ियों को खूब सम्मान देते भी नजर आए हैं।
हाल ही में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान कोहली ने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छूए थे। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसी बीच 11 मई को यानि आज विराट कोहली ने राजकुमार शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है।
इस भावुक पोस्ट में कोहली ने राजकुमार शर्मा को अपना कोच और मेंटर बताते हुए लिखा हैं कि, 'कुछ लोग होते हैं जिनके लिए खेल हमेशा दूसरे स्थान पर रहता है, मुझे लगता है, हमें उन लोगों को सेलिब्रेट करना बहुत जरूरी है, जो पहले दिन से आप पर यकीन करते आए हो, राजकुमार शर्मा उनमें से एक है, जो न केवल मेरे कोच रहे बल्कि मेरे मेंटर भी रहे हैं। उन्होंने पहले दिन से मुझ पर यकीन किया, मैं केवल एक लड़का था, जिसने 15 साल पहले भारत के लिए खेलने का सपना देखा था। लेकिन यह आपके प्रयास से ही संभव हो पाया। मैं आपको मुझ पर इतना यकीन रखने के लिए और मेरा हर मौकों पर साथ देने के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।' बता दें कि विराट कोहली का दिल से लिखा यह पोस्ट फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है।
यहां देखिए विराट कोहली की इंस्टाग्राम पोस्ट
View this post on Instagram