विराट कोहली का स्टारडम सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है। वह एक ग्लोबल सुपरस्टार हैं। वह सोशल मीडिया पर लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं। हाल ही में Ormax Media के सर्वे में विराट कोहली मई के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं।
बता दें कि Ormax Media ने मई महीने के लिए एक सर्वे किया है, जिसमें विराट कोहली सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले पोजिशन पर है। उनके बाद इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी दूसरे, जबकि फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा चौथे और सचिन तेंदुलकर पांचवें स्थान पर काबिज हैं। इस लिस्ट को देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन
Dhoni not so active in social media but he is 2nd most popular
— Aditya (@5143Singh) June 22, 2023
Sachin still in the list 🙏 GOD 🙇♂️
— Gopi (@_GTweets_) June 22, 2023
Goat on top nothing New 😌
— Crictalker (@crictalker2) June 22, 2023
Legend retried 10 years back still most popular 😎
— Ro-superhit🇮🇳 (@sachrohSachin06) June 22, 2023
Where's messi😂
— Stewie (@AjayDhakne16) June 22, 2023
Dhoni because of his PR machines
— N🇺🇾(⭐⭐⭐⭐)B2W2 11th Anniversary🥳🥳🥳🥳🥳🥳 (@icrynowww) June 22, 2023
— Abhi (@Abhi96532130) June 22, 2023
4 celebrities and an Athlete who played professional football
— Namit Sharma (@sag_manit) June 22, 2023
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने हाल ही में खेल गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन वह बल्ले से नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में वह पहली पारी में सिर्फ 14 रन बना सके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 49 रन बनाए। वह एक रन से अर्धशतक से चूक गए।
टीम इंडिया निराशाजनक प्रदर्शन के कारण 209 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला हारने के साथ ट्रॉफी भी गंवा बैठी। वहीं इस बड़े फाइनल के हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। वह भी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब भारत को एक महीने के आराम के बाद जुलाई में वेस्टइंडीज दौर पर जाना है।
इस दौरे पर भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 12 जुलाई से 2 टेस्ट की सीरीज शुरू होगी। इसके बाद 27 जुलाई से 3 वनडे और 3 अगस्त से 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 13 अगस्त को 5वें टी-20 के साथ भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो जाएगा।