Advertisment

विराट कोहली ने मिराज को दिया 'स्पेशल गिफ्ट' तो बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने पोस्ट कर कही ये बात

विराट कोहली ने मेहदी हसन मिराज को गिफ्ट दिया। उन्होंने गिफ्ट के रूप में बांग्लादेशी ऑलराउंडर को अपनी जर्सी भेंट की।

author-image
Justin Joseph
New Update
विराट कोहली ने मिराज को दिया 'स्पेशल गिफ्ट' तो बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने पोस्ट कर कही ये बात

मीरपुर टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली की बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ गहमागहमी देखने को मिली। लेकिन मैच के चौथ दिन भारतीय टीम के मैच व सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने अपने व्यवहार से एक बार फिर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कड़वाहट भूला कर मेहदी हसन मिराज को गिफ्ट दिया।

Advertisment

विराट कोहली ने गिफ्ट के रूप में ऑलराउंड हसन को अपनी जर्सी भेंट की। इसके बाद मिराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और भारत के पूर्व कप्तान के इस उपहार के लिए उनकी सराहना की।

बांग्लादेशी ऑलराउंडर के लिए रहा यादगार टेस्ट मैच

आपको बता दें कि बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज के लिए यह टेस्ट वास्तव में यादगार रहा। उन्होंने दूसरी पारी में 5/63 सहित6 विकेट हासिल किए। उन्होंने 145 रनों के लक्ष्य का बचाव करने के लिए अकेदे दम पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। अगर बांग्लादेश यह मुकाबला जीत जाता तो उसमें सबसे ज्यादा योगदान मिराज का होता।

Advertisment

उन्होंने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अक्षर पटेल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के विकेट चटकाए। वह रविचंद्रन अश्विन का विकेट भी ले सकते थे, लेकिन मोमिनुल हक ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर एक आसान कैच छोड़ दिया।

अश्विन-अय्यर की जोड़ी ने भारत को दिलाई जीत

जिसका नतीजा रहा कि रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर (29*) के साथ मिलकर 71 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई। अश्विन ने नाबाद 42 रन बनाए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

Advertisment

वहीं सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

मेहमान टीम ने इस जीत के साथ बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। हालांकि दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

Test cricket Cricket News Virat Kohli India General News Bangladesh Ravichandran Ashwin Shreyas Iyer Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND