in

विराट कोहली ने मिराज को दिया ‘स्पेशल गिफ्ट’ तो बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने पोस्ट कर कही ये बात

कोहली ने गिफ्ट के रूप में मेहदी हसन मिराज को अपनी जर्सी भेंट की।

मीरपुर टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली की बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ गहमागहमी देखने को मिली। लेकिन मैच के चौथ दिन भारतीय टीम के मैच व सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने अपने व्यवहार से एक बार फिर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कड़वाहट भूला कर मेहदी हसन मिराज को गिफ्ट दिया।

विराट कोहली ने गिफ्ट के रूप में ऑलराउंड हसन को अपनी जर्सी भेंट की। इसके बाद मिराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और भारत के पूर्व कप्तान के इस उपहार के लिए उनकी सराहना की।

बांग्लादेशी ऑलराउंडर के लिए रहा यादगार टेस्ट मैच

आपको बता दें कि बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज के लिए यह टेस्ट वास्तव में यादगार रहा। उन्होंने दूसरी पारी में 5/63 सहित6 विकेट हासिल किए। उन्होंने 145 रनों के लक्ष्य का बचाव करने के लिए अकेदे दम पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। अगर बांग्लादेश यह मुकाबला जीत जाता तो उसमें सबसे ज्यादा योगदान मिराज का होता।

उन्होंने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अक्षर पटेल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के विकेट चटकाए। वह रविचंद्रन अश्विन का विकेट भी ले सकते थे, लेकिन मोमिनुल हक ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर एक आसान कैच छोड़ दिया।

अश्विन-अय्यर की जोड़ी ने भारत को दिलाई जीत

जिसका नतीजा रहा कि रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर (29*) के साथ मिलकर 71 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई। अश्विन ने नाबाद 42 रन बनाए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

वहीं सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

मेहमान टीम ने इस जीत के साथ बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। हालांकि दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

जानिए कौन हैं मुजना मलिक, जिनसे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने किया निकाह

Sunil Gavaskar सुनील गावस्कर

हैरानी की बात है कि राहुल द्रविड़ जैसा कोच होने के बावजूद इतनी खराब फील्डिंग…,सुनील गावस्कर ने लगाई टीम इंडिया की क्लास