/sky247-hindi/media/post_banners/orZat7oRvPw9Oyrwm1x6.jpg)
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 20 जून को अपने टेस्ट करियर के 11 साल पूरे कर लिए। उन्होंने 11 साल पहले 20 जून को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे होने के अवसर पर विराट कोहली बेहद भावुक हुए और अपने फैन्स के लिए एक खास वीडियो शेयर किया।
विराट कोहली ने शेयर किया खास वीडियो
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विराट कोहली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पिछले कुछ वर्षों में कोहली और टीम इंडिया द्वारा हासिल किए लक्ष्य और यादगार पल शामिल थे। 17 सेकंड के इस वीडियों में टेस्ट क्रिकेट में उनकी सभी उपलब्धियों को दिखाया गया है।
Time flies 🇮🇳#20June#TestDebutpic.twitter.com/eIktcGLg6i
— Virat Kohli (@imVkohli) June 20, 2022
वीडियो की शुरुआत कोहली के साथ होती है, जिसमें पासवर्ड डालने के बाद पीसी पर लॉग इन होता है। फिर एक विशेष फाइल को सेलेक्ट किया जाता है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट की विराट कोहली के स्पेशल मोमेंट्स को रखा गया होता है। वीडियो में कोहली को व्यक्तिगत और सामूहिक उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। इसमें ऑन-फील्ड समारोह के साथ-साथ शतक और सीरीज जीत भी शामिल है।
डेब्यू के बाद से विराट कोहली ने मचाया धमाल
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से विराट ने धमाल मचाया है। उन्होंने इस साल मार्च में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला और 8000 टेस्ट रन भी पूरे किए। कोहली ने अब तक कुल 101 टेस्ट मैच खेले हैं और 49.96 की औसत से 8043 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं।
कोहली के कप्तानी में भारत 42 महीने यानी अक्टूबर 2016 से मार्च 2022 तक टेस्ट रैंकिंग में नबंर-1 पर था। 2015 से 2022 तक उनके नेतृत्व में भारत ने कभी भी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं हारी। इसके अलावा कोहली की अगुवाई में भारत ने 2018-19 सीजन में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती।
हालांकि, पिछले कुछ महीनों से विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है। बता दें कि विराट कोहली ने 2019 के बाद से क्रिकेट के किसी फार्मेट में शतक नहीं बनाया है। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए इंडियन टी-20 लीग 2022 में 16 मैचों में 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से केवल 341 रन बनाए।