विराट कोहली के लिए उनका 100वां टेस्ट मैच बेहद खास रहा और भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पारी व 222 रन से मैच जीतकर उन्हें तोहफा दिया। विराट कोहली भी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। इस बीच मैच के समाप्त होने के बाद कोहली ने एक दिव्यांग प्रशंसक को अपनी जर्सी गिफ्ट की।
विराट कोहली ने अपने खास प्रशंसकों में से एक धर्मवरी पाल को अपनी भारतीय टीम की जर्सी गिफ्ट की। उनके 100वें टेस्ट के बाद यह खास गिफ्ट पाकर धर्मवीर के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इस पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया और विराट कोहली को धन्यवाद दिया।
प्रशंसक ने कोहली के इस भाव की सराहना की
धर्मवीर पाल को भारतीय टीम के अनौपचारिक 12वें खिलाड़ी के रूप में भी जाना जाता है। वह भारत भर में अधिकांश मैचों के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा करते हैं और यहां तक कि कभी-कभी विदेशी दौरे पर भी सफर करते हैं। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह मेरे जीवन का खास दिन है, यह विराट का 100वां टेस्ट मैच था और उन्होंने मुझे तोहफे में जर्सी दी, बहुत शानदार।'
Wow it's great day my life @imVkohli he's 100th test match he's gifts me t shirts wow 😲 #viratkholi #ViratKohli100thTest #KingKohli pic.twitter.com/mxALApy89H
— dharamofficialcricket (@dharmveerpal) March 6, 2022
कोहली ने 8000 रन का आंकड़ा पार किया
वहीं विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 45 रनों की पारी खेली। हालांकि, उन्हें दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारतीय टीम ने मेहमान टीम को एक पारी और 222 रनों से हरा दिया। कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से उन्होंने 50 से अधिक की औसत से 8007 रन बनाए हैं।
मैच की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम पर बड़ी जीत दर्ज की। रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 175 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मैच में कुल नौ विकेट भी लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।