वीडियो : बेयरस्टो का कैच लेने के बाद विराट कोहली ने चिढ़ाया, दिया फ्लाइंग किस

बेयरस्टो का कैच लेने के बाद कोहली ने फ्लाइंग किस देते हुए विकेट का जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन माहौल काफी गहमागहमी का रहा। पूर्व कप्तान विराट कोहली और अंग्रेज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच जोरदार भिड़त देखने को मिली। बात इतनी बढ़ गई कि बीच-बचाव के लिए अंपायर को आना पड़ा। हालांकि, इसके बाद बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों पर अपना गुस्सा निकाला और जमकर धुनाई की।

Advertisment

कोहली ने दिया फ्लाइंग किस

बेयरस्टो ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां शतक पूरा किया। हालांकि, बेयरस्टो शतक लगाने के बाद 55वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। संयोग से उनका कैच स्लीप में विराट कोहली ने ही पकड़ा। कैच लेने के बाद कोहली ने फ्लाइंग किस देते हुए विकेट का जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच 32वें ओवर में जोरदार बहस हुई थी। इस दौरान विराट कोहली को बेयरस्टो से यह कहते हुए भी सुना गया कि अपना मुंह बंद रखो और बल्लेबाजी करो। बेयरस्टो ने भी उन्हें बड़बड़ाते रहने का इशारा किया। मामला बढ़ता देख दोनों अंपायर्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

इस बीच खेल के दूसरे दिन जब बारिश के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे, तो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के साथ की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें दोनों हंसी मजाक करते हुए नजर आए थे।

भारत को मिली 132 रनों की भारी बढ़त

बहरहाल भारत की पहली पारी 416 रन पर समाप्त हुई, जिसके जवाब में मेजबान टीम अपनी पहली पारी में 284 रन ही बना सकी। इस प्रकार भारत को 132 रनों की भारी बढ़त मिली है। जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई और बल्लेबाज टीम के लिए खास योगदान नहीं कर सका। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए।

Advertisment
General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket India tour of England 2022 England