Advertisment

जीत मुंबई को मिली, जश्न कोहली-मैक्सवेल समेत बैंगलोर टीम ने मनाया

जैसे ही मुंबई ने दिल्ली को हराया, वैसे ही बैंगलोर के खेमे में जश्न की लहर दौड़ पड़ी क्योंकि वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Bangalore players celebrating after qualifying for playoffs. (Photo Source: Instagram)

Bangalore players celebrating after qualifying for playoffs. (Photo Source: Instagram)

दिल्ली का नुकसान बैंगलोर के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ क्योंकि फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के प्लेऑफ में नाटकीय रूप से जगह बना ली। यह वास्तव में दिल्ली की आश्चर्यजनक हार है क्योंकि उन्हें आखिरी लीग मैच में मुंबई को पराजित करने की आवश्यकता थी। चूंकि उनका नेट रन रेट बैंगलोर से बेहतर था, तो ऋषभ पंत की टीम किसी भी अंतर से जीत के साथ क्वालीफाई कर लेती।

Advertisment

हालांकि, वे जीतते-जीतते रह गए और उन्हें पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे आधिकारिक तौर पर उनके अभियान का अंत हो गया। इस बीच, मुंबई की सनसनीखेज जीत से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल समेत बैंगलोर के अन्य सदस्य पार्टी मोड में आ गए। फ्रेंचाइजी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें खिलाड़ियों को उत्साह के साथ जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है।

ये रही बैंगलोर की जीत के जश्न की तस्वीरें:

Advertisment

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल ने ट्विटर पर जताई खुशी

वहीं, मुकाबला खत्म होने के कुछ देर बाद ही विराट कोहली ने बैंगलोर को क्वालीफाई करवाने में मदद करने के लिए ट्विटर पर मुंबई को को धन्यवाद दिया। मैक्सवेल ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी व्यक्त की और लिखा, "यह कुछ ज्यादा ही खास नहीं है!!"

बहरहाल, तीन बार के फाइनलिस्ट बैंगलोर का अब एलिमिनेटर में लखनऊ से सामना होगा, जो 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। वहीं, पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच 24 मई को क्वालीफ़ायर 1 खेला जाएगा जो कोलकाता में ही होगा। इसमें हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीमों के बीच 27 मई को अहमदाबाद में क्वालीफ़ायर 2 खेला जाएगा।

बैंगलोर के जश्न मनाने का वीडियो:

 

Advertisment
View this post on Instagram

 

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)

Cricket News Virat Kohli INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Faf du Plessis