Virat Kohli को गिफ्ट में मिला Silver bat! आज के मैच में इस बल्ले से खेलेंगे; जानिए कीमत और खासियत?

Virat Kohli got a silver bat as a gift! विराट कोहली को एक खास चांदी का बल्ला गिफ्ट किया गया। यह बैट श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
VIRAT KOHLI

Virat Kohli got a silver bat as a gift! विराट कोहली सिल्वर बैट गिफ्ट: फिलहाल भारतीय टीम कोलंबो में है। एशिया कप 2023 सुपर 4 का तीसरा मैच बनाम पाकिस्तान। लेकिन बारिश के कारण मैच रिजर्व डे यानी आज होगा.

Advertisment

इस मैच से पहले भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को युवा श्रीलंकाई खिलाड़ी ने बल्ला गिफ्ट किया था. यह उस तरह का बल्ला नहीं है...यह सिल्वर प्लेटेड बल्ला है। अब सोशल मीडिया पर कोहली को बल्ला गिफ्ट करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

10 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार मैच खेला. लेकिन बारिश के कारण मैच बीच में ही रोकना पड़ा.

Virat Kohli got a silver bat as a gift!

इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को युवा श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बात करते और उन्हें बल्लेबाजी के टिप्स देते देखा जा सकता है. वीडियो के अंत में इन युवा खिलाड़ियों ने विराट कोहली को एक खास चांदी का बल्ला गिफ्ट किया. इस बल्ले में कोहली के सभी शतकों का भी उल्लेख किया गया है।

भारत-पाक हाइलाइट्स…

Advertisment

पिछले दिनों हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. ओपनर ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. रोहित शर्मा ने जहां 49 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। यानी इस मैच में उन्होंने 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए. फिलहाल केएल राहुल (28 गेंद में 17 रन) और विराट कोहली (16 गेंद में आठ रन) ने बल्लेबाजी संभाल रखी है. ये दोनों खिलाड़ी रिजर्व डे यानी आज भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे.

Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023 Pakistan