विराट कोहली को शतक लगाए हो गए हैं 1000 दिन, जानें इस खराब फॉर्म में उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ा

साल 2020, 2021 और 2022 में उनका फॉर्म बेहद ही खराब रहा और इन सालों में विराट कोहली अपने फॉर्म से जूझते नजर आए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना शतक बनाए 1,000 दिन हो चुके हैं। उनका आखिरी शतक 23 नवंबर, 2019 को टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। कोहली ने उस मैच में 136 रनों की पारी खेली थी।

जानें तीनों फॉर्मेट में कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन

टेस्ट फॉर्मेट

Advertisment

विराट कोहली ने अपने पिछले शतक के बाद से 18 टेस्ट मैच खेले हैं, और 32 पारियों में 27.25 की औसत से 872 रन बनाए हैं। उन्होंने 79 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ बस 6 बार अर्धशतक जड़ा है।

वनडे फॉर्मेट

वनडे फॉर्मेट की बात करें तो कोहली  ने अपने अंतिम शतक के बाद से 23 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 35.82 की औसत से 824 रन बनाए हैं। उन्होंने 89 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ प्रारूप में 10 अर्धशतक लगाए हैं।

टी-20

टी-20 प्रारूप में, कोहली ने अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद से कुल 27 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, उन्होंने इस प्रारूप में 42.90 की औसत से 858 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94* है। उन्होंने अपने आखिरी शतक के बाद से इस प्रारूप में आठ अर्धशतक लगाए हैं।

Advertisment

सभी प्रारूपों में, उन्होंने 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उसमें खेले गए 82 पारियों में उन्होंने 34.05 की औसत से सभी प्रारूपों में मिलाकर 2,554 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रारूपों में 24 अर्धशतक लगाए हैं।

कोहली के लिए यह साल गए हैं बेहद खराब

साल 2020, 2021 और 2022 में उनका फॉर्म बेहद ही खराब रहा और इन सालों में वह अपने फॉर्म से जूझते नजर आए। वह इन 3 सालों में 1,000 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।

साल 2022, में उनका अब तक का सबसे खराब वर्ष है। उन्होंने 16 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 19 पारियों में, वह 25.05 के औसत से केवल 476 रन ही बना पाए हैं। उनके बल्ले से केवल चार अर्धशतक निकले हैं, जिसमें 79 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

Advertisment

स्टार बल्लेबाज कोहली के बल्ले से शतक न आने पर इस बात ने कई प्रशंसकों और खिलाड़ियों को निराश किया है। पिछले कुछ वर्षों में कोहली की खराब फॉर्म पर क्रिकेट के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना की है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया है। कुछ ने तो भारतीय टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठाए हैं।

कोहली एक छोटे से ब्रेक के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। उन्हें एशिया कप 2022 के दौरान खेलते देखा जाएगा। वापसी पर उनका पहला मैच 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। फैंस को उम्मीद रहेगी की कोहली अपने फॉर्म में वापसी करें। और एक बार फिरसे वह कोहली बन जाए जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।

Virat Kohli India General News Asia Cup 2023