भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल दोनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। लेकिन सब जिस बल्लेबाज को फॉर्म में देखना चाहते हैं वह विराट कोहली हैं। दरअसल, 3 साल के लंबे इंतेजार के बाद कोहली ने टी-20 और वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा था और उनका फॉर्म वापस आया था। लेकिन अभी भी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वह फॉर्म दिखाने की जरूरत है।
फैंस उनके शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब किंग कोहकी अपना जलवा दिखाएंगे। हालांकि, कोहली के पास खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 3 रिकार्ड बनाने का बड़ा मौका है। आगामी मुकाबला बुधवार, मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोहली ने दिल्ली में पिछले टेस्ट मैच में कोई बड़ा स्कोर नहीं किया था, लेकिन खेल की दोनों पारियों में मिलाकर 64 रन बनाए थे। कोहली ने दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में भारत के लिए 25,000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए। यह उनके अनगिनत रिकॉर्डों में से एक है।
ऐसे में आइए देखें वह 3 उपलब्धियां जो विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच में हासिल कर सकते हैं
# कोहली घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच में 4000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं
विराट कोहली ने जो 106 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से 48 भारत में आए हैं। उन 48 टेस्ट में, विराट कोहली ने 74 पारियों में 59.5 की औसत से 3,923 रन बनाए हैं। ऐसे में इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 77 रन और बनाने हैं हैं ताकि वह 4000 टेस्ट क्रिकेट रन पूरे कर सके। बता दें कि कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 22 रन बना लिए हैं और उन्हें सिर्फ 55 रन चाहिए ताकि वह यह उपलब्धि हासिल कर लें।
अब तक, केवल चार भारतीयों - सचिन तेंदुलकर (7216), राहुल द्रविड़ (5598), सुनील गावस्कर (5067) और वीरेंद्र सहवाग (4656) - ने भारत में भारत के लिए 4000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं।
# कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले भारतीय बन सकते हैं
अगर भारत इंदौर में एक और जीत हासिल कर लेता है तो कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले भारतीय होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
अब तक, पूर्व भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 88 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया है। उन 88 मैचों में कोहली ने 41 मौकों पर जीत हासिल की है। एक और जीत कोहली को एमएस धोनी के बराबर ले जाएगी, जिन्होंने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की थी।
# विराट कोहली सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के मामले में सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ सकते हैं
उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,482 बाउंड्री लगाई हैं। यह खेल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा आठवां सबसे अधिक है।
कोहली अगर आगामी टेस्ट में पांच और चौके लगाने में सफल रहते हैं तो (जिसमें से उन्होंने 3 चौके पहली पारी में लगाए हैं)व ह सनथ जयसूर्या के 2,486 चौके लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। इससे कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सांतवें सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।