Advertisment

वीडियो: आखिर विराट कोहली पर भी चढ़ ही गया 'पुष्पा' का बुखार

अब विराट कोहली पर भी 'पुष्पा' का बुखार चढ़ गया है। वह फिल्म के फेमस डायलॉग्स की नकल करते हुए दिए दिखाई दे रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli and Allu Arjun. (Photo source: Twitter)

Virat Kohli and Allu Arjun. (Photo source: Twitter)

हम सभी जानते हैं कि जब से अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा रिलीज हुई है, फैन्स के अलावा कई क्रिकेटर भी इस फिल्म के दीवाने हैं। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर इसके गानों तक हर पहलू फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं अब विराट कोहली पर भी 'पुष्पा' का बुखार चढ़ गया है। वह फिल्म के फेमस डायलॉग्स की नकल करते हुए दिए दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisment

100वें टेस्ट में विराट ने बनाए 8000 रन

विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 45 रनों की पारी खेली। उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने क्लीन बोल्ड किया। हालांकि, उन्हें दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारतीय टीम ने मेहमान टीम को एक पारी और 222 रनों से हरा दिया। भले ही कोहली को फिर से बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह मैदान में गेंदबाजों को विकेट लेने पर चीयर कर रहे थे।

कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से उन्होंने 50 से अधिक की औसत से 8007 रन बनाए हैं। उनके सीमित ओवरों के करियर की बात करें तो कोहली ने 357 मैचों भारत का प्रतिनिधित्व किया और उन्होंने वनडे और टी-20 प्रारूप में 15607 रन बनाए हैं।

Advertisment

तीसरे दिन भारत ने श्रीलंका को हराया

मैच की बात करें तो मोहाली टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम को तीसरे दिन ही धराशाई कर दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया। इससे पहले भारत ने रवींद्र जडेजा के नाबाद 175 रन की बदौलत पहले 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में जडेजा ने जौहर दिखाया और पहली पारी में पांच विकेट लेते हुए श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर रोक दिया। 400 रन की बढ़त लेने के बावजूद भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया। इसके जवाब में श्रीलंका की दूसरी पारी में 178 रन पर सिमट गई।

Test cricket Cricket News Virat Kohli India General News Sri Lanka India vs Srilanka