रजत पाटीदार के मुरीद हुए विराट कोहली, कहा- उनके जैसी पारी मैंने ज्यादा नहीं देखी

लखनऊ के खिलाफ रजत पाटीदार ने 54 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए, जिसकी मदद से बैंगलोर ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rajat Patidar: (Image Source: BCCI/IPL)

Rajat Patidar: (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के एलिमिनेटर में बुधवार को बैंगलोर और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया। लखनऊ के खिलाफ रजत पाटीदार ने शानदार शतक जड़कर बैंगलोर को एक विशाल स्कोर बनाने में मदद की। पहले बल्लेबाजी करने के दौरान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे, लेकिन पाटीदार ने वन मैन आर्मी की भूमिका निभाई।

Advertisment

रजत पाटीदार ने तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ हमला बोला और इस सीजन का सबसे तेज सिर्फ 49 गेंदों में शतक बनाया। वह अंत तक टिके रहे और 112 रन बनाकर नाबाद लौटे। यह किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा प्लेऑफ में बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। विशाल स्कोर के सामने लखनऊ ने संघर्ष दिखाया, लेकिन 14 रन से हार गई।

विराट कोहली ने जमकर की रजत पाटीदार की तारीफ

जिस जिस ने 28 वर्षीय बल्लेबाज की अद्भुत पारी को देखा, वो रजत पाटीदार की तारीफ किए बिना नहीं रहे। इस लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हुए। उन्होंने पाटीदार की जमकर प्रशंसा की और कहा कि कई पारियां देखी, लेकिन रजत के जैसी पारी ज्यादा नहीं देखी। विराट कोहली ने कहा, मैंने इतने सालों में कई प्रभावशाली पारियां देखी और दबाव में भी कई पारियां देखी, लेकिन रजत ने जिस तरह से खेला, वैसी पारी मैंने ज्यादा नहीं देखी।

उन्होंने कहा, यह ऐसा मैच था, जहां मैं भी तनाव महसूस कर रहा था। रजत ने जो किया वह बहुत खास था। मुझे नहीं लगता किसी को हल्के में लेना चाहिए। आपको पारी की महत्व को समझना चाहिए और एक क्रिकेटर के रूप में इस तरह की पारी की सराहना करनी चाहिए।

Advertisment

27 मई को बैंगलोर और राजस्थान का आमना-सामना

इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है, जहां 27 मई को अहमदाबाद में उसका सामना संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान से होगा। बैंगलोर ने पिछले दो सीजन में भी क्वालीफाई किया था, लेकिन चीजें उनके पक्ष में नहीं गई। इसलिए फाफ की अगुवाई वाली टीम इस बार मौका नहीं गंवाना चाहेगी।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Virat Kohli Cricket News Bangalore Lucknow