भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इंग्लैंड के साथ होने वाले वनडे मुकाबले में टीम से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई यानि आज खेला जाएगा। कोहली को तीसरे टी-20 मुकाबले में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी।
कोहली की चोट कितनी बड़ी है इसका अभी पता नहीं लग पाया है लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। इसलिए उन्हें पहले वनडे में आराम दिया जा सकता है ताकि वह 14 और 17 जुलाई को होने वाले वनडे मैचों के लिए फिट होकर मौजूद रहे।
BCCI सूत्रों के हवाले से मिली कोहली के चोट की खबर
टाइम्स ऑफ इंडिया ने BCCI सूत्र के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि, "विराट कोहली को पिछले मैच में ग्रोइन इंजरी हुई थी। हालांकि यह नहीं पता चल पाया की उन्हें फील्डिंग के दौरान यह चोट लगी थी या बल्लेबाजी के दौरान। इंजरी के कारण वह पहला वनडे मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, "विराट कोहली टीम बस से लंदन नहीं गए और वह वहीं पर रुके थे। इसका कारण मेडिकल चेक-अप करवाने के लिए रुकना हो सकता है।"
खराब फॉर्म में चल रहे कोहली
कोहली फिलहाल कुछ सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके इस तरह के प्रदर्शन ने भारतीय टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया है क्योंकि एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप काफी नजदीक आ चुके हैं। ऐसे में उनका फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच के दोनों पारियों में मिलाकर 31 रन बनाए थे। इसके बाद टी-20 में भी कोहली ने दो मैचों में सिर्फ 12 रन ही बनाए थे।
22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज में कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर सीरीज में आराम दिया गया है।
टीम इंडिया की पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।