विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में कोई शतक नहीं जड़ा है और वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके फॉर्म में लगातार गिरावट टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही भारत इस साल के अंत में एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट खेलने वाला है। ऐसे बड़े आयोजन को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं के साथ-साथ टीम प्रबंधन भी चिंता में हैं।
कोहली को खराब फॉर्म के कारण ब्रेक दिया गया है और वह वेस्टइंडीज के साथ-साथ जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि उन्हें एशिया कप 2022 के लिए भी टीम से बाहर किया जा सकता है। इसके साथ ही इस अनुभवी स्पिनर ने यह भी कहा कि कोहली को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन की जगह खेलना चाहिए था।
ईशान किशन को टीम में शामिल करने की जरूरत नहीं थी: दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, "भारत को ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं करना चाहिए था क्योंकि फिर संजू सैमसन सभी वनडे बिना किसी दबाव के खेल सकते थे। ईशान की जगह विराट कोहली को टीम में शामिल करना चाहिए था।"
उन्होंने आगे कहा कि, "विराट कोहली को इस सीरीज में खेलने की जरूरत थी। क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए टीम में शामिल करती है? अगर वह बड़े टूर्नामेंट में रन नहीं बना पाते हैं तो फिर सब मिलकर उनकी आलोचना करने लगते हैं। यह विराट कोहली के साथ अन्याय है।"
कनेरिया ने यह भी कहा कि कोहली को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर अपने फॉर्म को सुधारने की जरूरत थी उसके बाद उन्हें एशिया कप खेलना चाहिए था। उनका मानना है कि ऐसा नहीं करने से उन्हें एशिया कप के लिए टीम से बाहर निकाल दिया जाएगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी जिसे लेकर भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है और इस बार भी धवन को कप्तानी सौंपी गई है। बता दें कि इंग्लैंड दौरे में खराब फॉर्म के कारण कोहली ब्रेक पर हैं और एशिया कप के लिए टीम में वापसी करेंगे।