Advertisment

IND vs SA 2nd Test : भारत को लगा बड़ा झटका, जोहान्सबर्ग टेस्ट से विराट कोहली हुए बाहर, केएल राहुल संभालेंगे कप्तानी

भारत को जोहानिसबर्ग टेस्ट में बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

भारत को जोहान्सबर्ग टेस्ट में बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं। उनकी जगह टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए बताया कि कोहली के पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव है, जिसके कारण वह इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Advertisment

वहीं जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया, जबकि जोहान्सबर्ग टेस्ट में हनुमा विहारी को मौका दिया गया है। वह अंतिम एकादश में शामिल किए गये हैं। इससे पहले भारत ने सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के किले को फतह करते हुए जीत हासिल की और टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

 

सेंचुरियन टेस्ट में नहीं चला कोहली का बल्ला

पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी की बात करें तो उनका बल्ला नहीं चला। दोनों पारियों में एक जैसा शॉट लगाने के चक्कर में कोहली आउट हुए। अफ्रीका के गेंदबाजों ने उनकी कमजोरी का फायदा उठाया। भारतीय कप्तान पहली पारी में 35 रन का स्कोर बनाने के बाद लुंगी एंगिडी की एक बेहद वाइड गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में स्लिप में कैच आउट हो गये।

Advertisment

दूसरी पारी में भी एक बार अच्छी शुरुआत करने के बावजूद अपना विकेट गंवा बैठे। मार्को जेन्सन की वाइड गेंद पर दोबारा वैसा ही शॉट लगाने गये, लेकिन एक बार फिर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। वह दूसरी पारी में 18 रन बनाकर आउट हुए थे।

इससे पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 113 रन हराया। यह भारतीय टीम की सेंचुरियन के मैदान में पहली जीत थी। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 191 रन पर ऑलआउट हो गई।

Test cricket Cricket News Virat Kohli India General News South Africa South Africa vs India