भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह साल भी बिना शतक लगाये ही गुजर जाएगा। वह 2020 और 2021 में क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगा सके। हालांकि उन्होंने रन बनाना जारी रखा है। नवंबर 2019 के बाद उनके बल्ले से किसी भी फार्मेट में शतक नहीं निकला है। इसके अलावा इस साल टेस्ट में उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। वहीं विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने ऑफ स्टंप के बाहर उनकी कमजोरी का बार-बार फायदा उठाया और बार-बार आउट किया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोनों पारियों में भी ऐसा हुआ। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने उनकी कमजोरी का फायदा उठाया। भारतीय कप्तान पहली पारी में 35 रन का स्कोर बनाने के बाद लुंगी एंगिडी की एक बेहद वाइड गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में स्लिप में कैच आउट हो गये। दूसरी पारी में भी एक बार अच्छी शुरुआत करने के बावजूद अपना विकेट गंवा बैठे।
भारत का स्कोर जब 3 विकेट पर 54 रन था तो विराट कोहली बल्लेबाजी करने आये। हालांकि लंच के बाद मार्को जेन्सन की वाइड गेंद पर दोबारा वैसा ही शॉट लगाने गये, लेकिन एक बार फिर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। वह दूसरी पारी में 18 रन बनाकर आउट हुए।
रिप्ले देखकर निराशा व्यक्त की
विराट कोहली के आउट होने के बाद कमेंटेटरों ने उनकी कमजोरी पर चर्चा की। मैच में उनके दोनों पारियों में आउट होने के रिप्ले कई बार दिखाए गये, जिसे विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में खुद देखा। इस पर विराट को निराशा व्यक्त करते हुए भी देखा गया, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि एक गलती दोबारा कैसे कर बैठे।
Virat Kohli is not happy after watching his dismissal. pic.twitter.com/wVmJOqfF7l
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2021
निश्चित रूप से कोहली गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे हैं, लेकिन उन्हें 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के लिए कुछ और मैचों का इंतजार करना पड़ सकता है। दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत को दो टेस्ट और खेलने हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान को उम्मीद होगी कि वह जल्द ही शतक के सूखे को खत्म करेंगे।