विराट कोहली या बाबर आजम कौन है फेवरेट? शाहीन अफरीदी ने दिया दिलचस्प जवाब

शाहीन अफरीदी से जब विराट कोहली और बाबर आजम में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया, तो इस पर उन्होंने बड़ा ही शानदार जवाब दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli, Shaheen Afridi and Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

Virat Kohli, Shaheen Afridi and Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

शाहीन अफरीदी की गिनती वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक में होती है। वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते हैं। शाहीन ने साल 2018 में डेब्यू करने के बाद कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। वह इस समय पाकिस्तान के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में खेलते है। हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में शाहीन अफरीदी ने खुलकर अपने दिल की बातें बताईं।

'विराट या बाबर, मुझे दोनों पसंद हैं'

Advertisment

सवाल जवाब के दौरान शाहीन से जब विराट कोहली और बाबर आजम में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया, तो इस पर उन्होंने बड़ा ही शानदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे दोनों पसंद हैं। उन्होंने जोस बटलर से आगे अपने साथी मोहम्मद रिजवान को चुना और पाकिस्तान सुपर लीग को इंडियन टी 20 लीग से ऊपर रखा।

बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कभी भी इंडियन टी-20 लीग में हिस्सा नहीं लिया है, क्योंकि उद्घाटन संस्करण के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन टी-20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। इससे पहले शाहीन ने पीएसएल के पिछले संस्करण में लाहौर कलंदर्स को अपना पहला खिताब दिलाया।

टी-20 विश्व कप 2021 में शाहीन ने तोड़ी थी भारतीय टीम की कमर

आखिरी बार जब भारत और पाकिस्तान 2021 के टी-20 विश्व कप में भिड़े थे, तो शाहीन अफरीदी ने भारत के शीर्ष क्रम को हिला कर रख दिया था। उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट चटकाए थे। शाहीन ने अपने चार ओवर में 3 विकेट लेकर भारत को 151 रन पर सीमित करने में मदद की थी। जवाब में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया था।

Advertisment

शाहीन अफरीदी ने अपने शानदार करियर में 24 टेस्ट में 25.1 की औसत से 95 विकेट लिए हैं। वहीं 32 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 23.9 की औसत से 62 विकेट हासिल किए हैं। शाहीन ने 40 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 47 विकेट चटकाए हैं।

इस बीच पाकिस्तान इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों कीत सीरीजत खेल रहा है। उसने टी-20 सीरीजत में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया जबकि वर्तमान में चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से आगे हैं।

Cricket News Virat Kohli India General News Babar Azam Pakistan Shaheen Shah Afridi