भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में एक बार खराब अंपायरिंग देखने को मिली, जहां फिल्ड अंपायर के गलत फैसले के बाद थर्ड अंपायर ने भी गलत निर्णय दिया। भारतीय पारी के 30वें ओवर में एजाज पटेल की गेंद पर फिल्ड अंपायर ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया, जिसके बाद उन्होंने डीआरएस लिया और उसमें भी थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट में एक बार फिर अंपायरिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं। भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली को 30वें ओवर में एजाज पटेल की गेंद पैड पर जाकर लगी, जिसके बाद फिल्ड अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया।
नाखुश दिखे विराट कोहली
इसके बाद विराट कोहली ने डीआरएस लिया, जिसमें साफ दिख रहा था कि गेंद पहले बैट पर लगी और फिर पैड पर लगी। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। थर्ड अंपायर के फैसले से कंमेटेटर भी हैरान थे।
Clearly a not out.🤦 pic.twitter.com/FiYCQkEGiR
— Durraz (@DurrazTiwale) December 3, 2021
विराट कोहली थर्ड अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे और फील्ड अंपायर अनिल चौधरी के पास गये। दोनों के बीच बातचीत हुई, लेकिन कोहली को बाहर जाना पड़ा। इस दौरान पवेलियन लौटते वक्त कोहली ने अपना बैट बाउंड्री लाइन पर दे मारा।
मयंक और गिल ने दी भारत को मजबूत शुरुआत
इससे पहले मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। अग्रवाल-गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 80 रन की शानदार साझेदारी की। शुभमन गिल ने शानदार शॉट्स खेले और 71 गेंदों में 44 रन बनाये।
एजाज पटेल की शानदार गेंदबाजी
वहीं न्यूजीलैंड के लिए बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी। उन्होंने भारत के तीनों विकेट अपने नाम किये। एजाज पटेल ने पहले शुभमन गिल(44) को आउट किया। उसके बाद एजाज ने एक ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। पुजारा और कोहली दोनों शून्य पर आउट हुए।