इंटरनेशनल महिला वनडे कप में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, जिसके बाद टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर लगभग समाप्त हो गया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 275 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे अफ्रीकी टीम ने पारी के आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला टक्कर का था, लेकिन एक नो बॉल ने भारत के सपने को चकनाचूर कर दिया।
वहीं भारतीय महिला टीम की हार पर विराट कोहली ने ट्वीट कर टीम का समर्थन किया और एक बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के दौरान भावनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा भारतीय टीम इंटरनेशनल वनडे कप 2022 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी, इसके बावजूद उनके शानदार प्रयासों के लिए हम सभी को उन पर गर्व है।
उन्होंने ट्विट किया, 'आप जिस टूर्नामेंट को जीतने का लक्ष्य लेकर चलते हैं, उस टूर्नामेंट से बाहर हो जाना हमेशा कठिन होता है, लेकिन हमारी महिला टीम अपना सिर ऊंचा कर सकती है। आप सभी ने जीत के लिए अपना सब कुछ झोक दिया और हमें आप पर गर्व है।'
Always tough to bow out of a tournament you aim to win but our women's team can hold their heads high. You gave it your all and we are proud of you. 🙏🏻🇮🇳
— Virat Kohli (@imVkohli) March 28, 2022
आखिरी गेंद पर अफ्रीकी टीम को मिली जीत
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना 71, सेफाली वर्मा 53, मिताली राज 68 और हरमनप्रीत कौर के नाबाद 48 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 274 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में रोमांचक तरीके से जीत दर्ज की।
साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। गेंदबाजी करने आई दिप्ती शर्मा की दूसरी गेंद पर चेट्टी रन आउट हो गई। अब अफ्रीका को 4 गेंद मे 5 रन चाहिए थे। दिप्ती शर्मा ने ओवर की 5वीं गेंद पर प्रीज को आउट करके भारत को 8वीं सफलता दिलाई, ले ये नो बॉल हो गया। ऐसे में विकेट भी नहीं मिला और एक अतिरिक्त रन बन गया।
साउथ अफ्रीका को आखिरी दो गेंद पर दो रन चाहिए, जो उसने बना लिए। आखिरी गेंद पर प्रीज ने एक रन लेकर भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया।