/sky247-hindi/media/post_banners/6FMAlaHWZg7bvsvrAaT8.png)
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)
विराट कोहली के 'दूसरे घर' एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय पारी के दौरान जब विराट बल्लेबाजी करने उतरे तो प्रशंसकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। हालांकि विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे फैन्स काफी निराश हुए।
इस बीच श्रीलंकाई पारी के दौरान प्रशंसकों ने बैंगलोर के एक और दिग्गज खिलाड़ी को याद किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खेल के बीच एबी डिविलियर्स का नाम पुकारना शुरू कर दिया। तभी स्लिप पर फिल्डिंग कर रहे कोहली ने डिलिवियर्स के स्विच शॉट की नकल करते हुए प्रशंसकों को जवाब दिया।
कोहली ने डिविलियर्स के स्विच शॉट की नकल की
Their Bond is so Pure Man 😍🥰@imVkohli@ABdeVilliers17#ViratKohlihttps://t.co/cWdPvr477Opic.twitter.com/z6q6a6Rw2M
— Samy :): (@ZLX_comfort) March 12, 2022
विराट कोहली 2008 से हैं बैंगलोर का हिस्सा
बता दें कि कोहली 2008 में इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत के बाद से बैंगलोर का हिस्सा हैं। वह और डिविलियर्स दोनों मैदान के बाहर और मैदान के अंदर एक मजबूत बॉन्डिंग साझा करते हैं। दोनों को अक्सर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे की तारीफ करते भी दखा गया है।
दूसरे टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत
भारत-श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो मेजबान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किय। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 29 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कोहली भी 48 गेंदों में 23 रन बनाकर ऑफ स्पिनर धनंजय डि सिल्वा का शिकार बने। श्रेयर अय्यर की 92 रनों की पारी की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए।
श्रीलंका की पहली पारी भी 109 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने गुलाबी गेंद से कहर बरपाया। दोनों गेंदबाजों ने आपस में सात विकेट साझा किए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 152 रन की बढ़त बना ली है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)