/sky247-hindi/media/post_banners/h60RsvMMt7uSVsG9Fvdv.jpg)
Virat Kohli
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इंडियन टी-20 लीग में अपनी शुरुआत 2008 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण से की थी। वे शुरू से लेकर अब तक केवल एक टीम बैंगलोर से खेले हैं, जिनके वो 2013-2021 तक कप्तान भी रह चुके हैं। विराट कोहली को बैंगलोर फ्रेंचाइजी की तरफ से करोड़ों रुपये मिलते हैं जिनपर वो ज्यादा ध्यान ना देते हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब बहुत बड़ी रकम मिलने से उन्हें काफी हैरानी हुई थी।
विराट कोहली को बैंगलोर द्वारा दी गई कीमत से हैरानी हुई थी
कोहली ने हाल ही में बैंगलोर के होस्ट दानिश सेठ के साथ एक पॉडकास्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि इंडियन टी-20 लीग के लिए खरीदे जाने के बारे में पता चलने पर उनकी कैसी प्रतिक्रिया थी। कोहली ने कहा, “हम अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए मलेशिया में थे और ड्राफ्ट हो रहे थे। अंडर-19 थोड़ी अलग थी क्योंकि वहां हमारे ऊपर पैसे की सीमा थी। ये एकमात्र समय था जब मैंने यह देखा कि अगर आपने भारत के लिए नहीं खेला है तो आपको एक निश्चित सीमा तक ही पैसे देकर खरीदा जा सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "वो पल भी हमारे लिए बहुत ही अद्भुत था, मुझे याद है। जब उन्होंने इसका खुलासा किया तो हमें जो राशि मिली, हम इस पर विश्वास नहीं कर सकते थे। हम बिल्कुल पागल हो गए।" उल्लेखनीय है कि विराट कोहली को 2008 के ऑक्शन में 30,000 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर खरीदा गया था।
विराट को 2022 सीजन के लिए एक बार फिर बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया है। उनके अलावा फ्रेंचाइजी ने ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को भी रिटेन किया है। अब अगर हम कोहली के इंडियन टी-20 लीग करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 207 मैचों में 6,283 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 37.39 और स्ट्राइक रेट 129.94 का रहा है। वहीं, उनका सबसे अच्छा सीजन 2016 में रहा था जब उनके बल्ले से 973 रन निकले थे जो एक रिकॉर्ड है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)