Advertisment

केविन पीटरसन ने की इस दिग्गज फुटबॉलर से विराट कोहली की तुलना

पूर्व इंग्लिश कप्तान विराट कोहली की तुलना क्रिस्टिआनो रोनाल्डो से करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी अपने-अपने खेल में दिग्गज हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli and Kevin Pietersen. (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli and Kevin Pietersen. (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मौजूदा इंडियन टी-20 लीग में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है जो पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ उन्होंने बनाया था। कई क्रिकेट विशेषज्ञ कह चुके हैं कि कोहली जल्द ही अपने पुराने शानदार फॉर्म में वापस लौटेंगे। इन सबके बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विराट की तुलना दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो से कर दी।

Advertisment

कोहली को क्रिस्टिआनो रोनाल्डो जैसा दिग्गज मानते हैं पीटरसन

इंडियन टी-20 लीग में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा कि कोहली और रोनाल्डो अपने-अपने खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कहा, "उन्हें (कोहली) मैनचेस्टर यूनाइटेड और क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की तरफ देखना चाहिए। दोनों अलग टीमों और खेलों में समान स्तर के ब्रांड हैं। क्रिकेट में विराट कोहली का ब्रांड शीर्ष पर है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो फुटबॉल के शिखर पर हैं।"

पीटरसन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "एक मैनचेस्टर यूनाइटेड के खेलता है, दूसरा बैंगलोर और टीम इंडिया के लिए। ये बड़े ब्रांड हैं और इनकी चर्चा होती रहेगी। वे बड़े ब्रांड जीत हासिल करते हुए खेल में अपना रुतबा बनाए रखना चाहेंगे। विराट कोहली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए कितने सारे मैच भारत को जिताए हैं। मेरे ख्याल से कोहली इस देश के सबसे महान बल्लेबाज हैं क्योंकि उन्होंने भारत को कई मुकाबले जिताए हैं।"

वहीं, विराट की गुजरात के खिलाफ अर्धशतकीय पारी पर अपनी राय रखते हुए केविन ने कहा, "गुजरात के खिलाफ ये पारी देखकर वे कुछ खूबसूरत और शानदार शॉट्स के बारे में सोचेंगे और अच्छा लगेगा। मैं जानता हूं वे चैंपियन हैं, एक विजेता हैं और मुझे पता है कि वह इस बात से नाराज होंगे कि वह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था।"

Cricket News Virat Kohli India