Advertisment

दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर विराट कोहली ने कहा- 'जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा'

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे यकीन है कि हर कोई चीजों को स्पष्ट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट से खतरों के बीच भारत के दौरे पर संकट के बादल छाए हुए हैं। दौरे को लेकर भारतीय टीम का ऐलान तक अभी नहीं हुआ है। वहीं बीसीसीआई को भारत सरकार से दौरे की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। हालांकि विराट कोहली का कहना है कि खिलाड़ियों को अगले कुछ दिनों में दौरे के बारे स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी। भारत को इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेलने हैं।

Advertisment

अफ्रीका के कई हिस्सों में ओमीक्रोन कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण मेजबान देश में यात्रा और उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिये गये हैं, जिससे दौरे पर भी असर पड़ा है। विराट कोहली ने कहा हर कोई इस बारे में स्पष्टता के लिए काम कर रहा हैं। उम्मीद है कि चीजें जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगी।

उम्मीद है जल्द ही चीजें स्पष्ट हो जायेंगी

उन्होंने कहा कि बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है और एक या दो दिन में चीजें स्पष्ट हो जायेंगी। लेकिन हमें मामले में यथार्थवादी होना चाहिए। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसलिए मुझे यकीन है कि हर कोई चीजों को स्पष्ट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। हम सभी को उम्मीद है कि यह जल्द ही होगा।

Advertisment

कोरोना महामारी के कारण मौजूदा समय में क्रिकेट बायो बबल में खेला जा रहा है। इस प्रकार ये परिस्थितियां खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही है, क्योंकि इसमें बहुत सारी तैयारियां करनी होती है।

कोहली ने कहा कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के संबंध में भारतीय टीम के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि क्वारंटाइन प्रोटोकॉल के कारण जल्द से जल्द स्पष्टता प्राप्त करना महत्वपूर्ण हो जाता है।

कोहली ने कहा कि वर्तमान में हम सामान्य समय में नहीं खेल रहे हैं और इसलिए इसमें बहुत सारी तैयारियां शामिल हैं। ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी समूह का हिस्सा नहीं हैं, जो टीम से जुड़ने के लिए क्वारंटाइन से गुजरेंगे।

Cricket News Virat Kohli India General News South Africa