in

दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर विराट कोहली ने कहा- ‘जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा’

ओमीक्रोन वेरिएंट से खतरों के बीच भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट से खतरों के बीच भारत के दौरे पर संकट के बादल छाए हुए हैं। दौरे को लेकर भारतीय टीम का ऐलान तक अभी नहीं हुआ है। वहीं बीसीसीआई को भारत सरकार से दौरे की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। हालांकि विराट कोहली का कहना है कि खिलाड़ियों को अगले कुछ दिनों में दौरे के बारे स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी। भारत को इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेलने हैं।

अफ्रीका के कई हिस्सों में ओमीक्रोन कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण मेजबान देश में यात्रा और उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिये गये हैं, जिससे दौरे पर भी असर पड़ा है। विराट कोहली ने कहा हर कोई इस बारे में स्पष्टता के लिए काम कर रहा हैं। उम्मीद है कि चीजें जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगी।

उम्मीद है जल्द ही चीजें स्पष्ट हो जायेंगी

उन्होंने कहा कि बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है और एक या दो दिन में चीजें स्पष्ट हो जायेंगी। लेकिन हमें मामले में यथार्थवादी होना चाहिए। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसलिए मुझे यकीन है कि हर कोई चीजों को स्पष्ट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। हम सभी को उम्मीद है कि यह जल्द ही होगा।

कोरोना महामारी के कारण मौजूदा समय में क्रिकेट बायो बबल में खेला जा रहा है। इस प्रकार ये परिस्थितियां खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही है, क्योंकि इसमें बहुत सारी तैयारियां करनी होती है।

कोहली ने कहा कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के संबंध में भारतीय टीम के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि क्वारंटाइन प्रोटोकॉल के कारण जल्द से जल्द स्पष्टता प्राप्त करना महत्वपूर्ण हो जाता है।

कोहली ने कहा कि वर्तमान में हम सामान्य समय में नहीं खेल रहे हैं और इसलिए इसमें बहुत सारी तैयारियां शामिल हैं। ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी समूह का हिस्सा नहीं हैं, जो टीम से जुड़ने के लिए क्वारंटाइन से गुजरेंगे।

Indian players showed composure beyond their age and something that is fast becoming a key characteristic of the national teams, senior and junior. (Hockey India/Twitter)

गत चैंपियन भारत ने जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के अंतिम-4 में बनाई जगह

Wriddhiman Saha

दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए ऋद्धिमान साहा फिट, मौसम पर निर्भर होगा टीम कॉम्बिनेशन