in

पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले पर विराट कोहली बोले- यह क्रिकेट के अन्य मैचों की तरह

इंटरनेशनल टी20 कप में भारत-पाकिस्तान 24 अक्टूबर को दुबई में अपने पहले मैच में आमने-सामने होंगे।

Virat Kohli (Image Credit: Twitter)
Virat Kohli (Image Credit: Twitter)

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला प्रशंसकों के लिए सिर्फ एक मैच नहीं है, यह उससे बढ़कर है। लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली इससे बिल्कुल अलग सोचते हैं। विराट का कहना है कि यह मैच भी अन्य मैचों की तरह ही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ दोनों देश के प्रशंसक मैच के दौरान इसकी खूब चर्चा करते हैं, लेकिन टीम के लिए यह क्रिकेट के अन्य मैचों की तरह ही है। इंटरनेशनल टी20 कप में भारत-पाकिस्तान 24 अक्टूबर को दुबई में अपने पहले मैच में आमने-सामने होंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों देशों के राजनीतिक तनाव के कारण मैच नहीं खेले जाते, लेकिन अंतरराष्ट्रीय आयोजनों और एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं।

ईमानदारी से ऐसा कभी महसूस नहीं किया

कोहली ने कहा कि मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव से कह सकता हूं कि मैंने ईमानदारी से ऐसा कभी महसूस नहीं किया। मैंने हमेशा क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को एक अन्य मैच की तरह ही देखा है। मुझे पता है कि इसको लेकर बहुत अधिक प्रचार-प्रसार किया जाता है, टिकटों की बिक्री और मागों के लिए और इस समय हास्यापद रूप से उन टिकटों के दाम भी बढ़े हुए हैं। मेरे दोस्त मुझसे पूछ रहे हैं कि दाएं, बायें या सेंटर में कहीं टिकट मिल रहा है, मैने कहा नहीं। मैंने केवल यही एक बदलाव को इस तरह के मैच से अनुभव किया है।

फैन्स के नजरिए से यह अलग है

कोहली ने कहा कि क्रिकेट का यह खेल जिस तरह से खेला जाना चाहिए, हम उसी तरह से खेलते हैं। हां हालांकि फैन्स के नजरिए से यह अलग है। निश्चित रूप से इस मैच को लेकर फैन्स में उत्साह होता है। लेकिन एक खिलाड़ी के नजरिये से हम जितना हो सके प्रोफेशनल बने रहते हैं। हमेशा इस खेल को सामान्य तरीके से खेलते हैं।

इंटरनेशनल टी20 कप के दौरान भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मेंटर के रूप में टीम के साथ रहेंगे। ड्रेसिंग रूम में धोनी की मौजूदगी के बारे में कोहली ने कहा कि उनके होने से टीम के आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलेगा। उनका अनुभव और नजरिया टीम के लिए मददगार साबित होगा। उनके टीम में होने से बेहद खुशी है। उनकी मौजूदगी से न सिर्फ हमारा मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

Dale Steyn

डेल स्टेन ने भारत के गेंदबाजी कोच बनने की जताई इच्छा

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या बोले, पैसा नहीं होगा तो पता नहीं कितने लोग क्रिकेट खेलेंगे