विराट कोहली ने इंटरनेशनल टी20 कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी के मेंटर के रूप में ड्रेसिंग रूम में रहने पर कहा कि मुझे लगता है कि उनके होने से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत 2007 में टूर्नामेंट जीता था। इसके साथ ही उन्होंने 6 संस्करणों में भारतीय टीम की कप्तानी की। धोनी इस बार इंटरनेशनल टी20 कप में टीम के मेंटर के रूप में भारत के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
एमएस धोनी हमेशा से मेंटर रहे हैं
विराट कोहली ने कहा कि एमएस धोनी हमेशा हम सभी के मेंटर रहे हैं। उनके वापस आने से हम उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि धोनी के पास युवाओं के साथ फिर से काम करने का अवसर है। जो युवा अपने करियर के शुरुआती चरण में इस बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, धोनी से काफी कुछ सीखेंगे।
विराट ने कहा कि भारतीय टीम एमएस धोनी के अनुभव का उपयोग करना चाहती है और खेल के दौरान उनके मेंटर होने का टीम को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हम उन्हें वापस पाकर बिल्कुल खुश हैं और उनकी उपस्थिति निश्चित रूप से टीम के मनोबल को और भी आगे बढ़ाएगी। हमें एक टीम के रूप में अधिक आत्मविश्वास मिलेगा।
श्रीलंका टीम से जुड़े महेला जयवर्धने
वहीं श्रीलंका टीम से महेला जयवर्धने जुड़े, जिन्हें कोचिंग सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके अनुभव का लाभ श्रीलंका टीम को मिलेगा। अनुभवी गेंदबाज नुवान प्रदीप के चोटिल होने के कारण जयवर्धने का अनुभव और भी महत्वपूर्ण होगा। इस इंटरनेशनल टी20 कप में पहली बार ऑलराउंडर डसुन शनाका टीम की कप्तानी करेंगे। शनाका ने कहा कि महेला जयवर्धने ने श्रीलंका क्रिकेट के लिए वर्षों से सेवा की है।
वहीं कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान दूसरी बार ट्रॉफी उठाने का चाहेगी। बाबर आजम एमआरएफ टायर्स इंटरनेशनल मेन्स टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका औसत 46.89 का है। बाबर ने कहा कि हम टूर्नामेंट के लिए तैयार और उत्सुक हैं।